ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: रामपुर में ट्रांसपोर्ट विभाग की अनदेखी से बस ऑपरेटर द्वारा लगातार स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ का सिलसिला लगातार बना हुआ है।
बिना फिटनेस सर्टिफिकेट, टूटे हुए शीशे और फटी पुरानी सीटों के साथ कैपेसिटी से ज्यादा बच्चे भरकर अंधाधुंद सड़कों पर दौड़ रही स्कूली बसों का नजारा देखते ही बनता है।
यहाँ हर सुबह स्कूली बच्चे मौत की रेस के गवाह बनते हैं। लेकिन नियम, कायदे, कानून सभी की धज्जियां उड़ा रहे बस ऑपरेटर्स पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं।
तस्वीरों में इसका जीता जागता सबूत देखा जा सकता है, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी बस ना सिर्फ रॉन्ग साइड ले जाई जा रही है बल्कि उसमें बच्चों की मौजूदगी में ही पेट्रोल पंप पर ले जाकर डीजल भी भरवाया जा रहा है, जो कि पूरी तरह नियम के विरुद्ध है और स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है।
मोदी एकेडमी की स्कूल बस पलटी, हादसे में 3 बच्चे घायल
ट्रांसपोर्ट विभाग के नियम के अंतर्गत बसों में सवारियां भरकर पेट्रोल पंप पर तेल नहीँ भरवाया जा सकता है। लेकिन यहां तो स्कूली बस में बच्चे भरे हुए हैं और डीजल भरवाते हुए देखा जा सकता है।
खास बात यह है कि डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाते हुए बच्चों से भरी यह स्कूली बस रॉन्ग साइड रामपुर – नैनीताल नेशनल हाईवे 87 पर दौड़ रही है। जिस पर बेहद तीव्र गति से हेवी ट्रेफिक दौड़ता है और दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है।
मजेदार बात यह है कि यह स्कूली बस भी रामपुर के टॉप क्लास स्कूलों में गिने जाने वाले डीएमए यानी मोदी स्कूल की है, जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक नामी स्कूल की बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह खिलवाड़ हो रहा है तो बाकी की क्या हालत होगी।
आखिर कौन है पकिस्तान का एजेंट?
ट्रांसपोर्ट विभाग की लगातार लापरवाही बच्चों की जान को तो खतरा बना ही हुआ है यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस मामले में भी जिलाधिकारी रामपुर को ही संज्ञान लेना पड़ेगा तभी बच्चों की सुरक्षा से हो रहे खिलवाड़ का सिलसिला थमेगा।