नई दिल्ली, 8 फरवरी: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जरूरी बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दिल्ली की चर्चित हॉट सीटों में शामिल ओखला और जंगपुरा से शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है।
ओखला विधानसभा सीट दिल्ली चुनाव के चर्चित हॉट सीटों में शामिल है। यहां से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को मैदान में उतारा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मनीष चौधरी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पार्षद अरीबा खान को टिकच थमाया। वहीं, एआईएमआईएम की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया।
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार पांचवें राउंड में ओखला विधानसभा सीट से ‘आप’ के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को 21757 मत मिले हैं और वो 9,518 वोटों से आगे चल रहे है। जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 8359 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान और कांग्रेस की अरीबा खान 4,289 वोटों के साथ चौथे नंबर हैं। वहीं, एआईएमआईएम प्रत्याशी शेफ उर रहमान खान ने सबको चौंकाते हुए 12,239 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा भी सीट हॉट सीटों में गिनी जाती है। यहां आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया।
आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे पिछड़ते दिख रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़ रहे हैं। केवल जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे हैं, लेकिन वहां भी कांटे की टक्कर चल रही है।