क्षमा कर देना उत्तम बदला है

Date:

मुनीबा तारिक़ के लेख “Forgiveness over revenge” का सना सिद्दीकी द्वारा अनुवाद

जिस समाज में छोटी सी भी आपदा के आने पर मृत्यु जीवन की अपेक्षा अधिक आमंत्रित लगे, उन विकट परिस्थितियों में जन्म से अनाथ होने के उपरांत भी उसकी आस्था की किरण मंद नहीं हुई वह तो स्वंय प्रकाश की उस उज्जवल किरण के रूप में आया था जिसने लाखों लोगों के हृदय को पृकाशित कर दिया। जिसकी अतुलनीय दयालुता एवं सहनशीलता इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाती है, जो इस विश्व का अत्याधिक प्रभावशाली व्यक्ति गुज़रा, वह कौन है?

आह! और भी दुखद परिस्थितियां!

तायफ़ की सड़कों पर पत्थरबाज़ी से सारा शरीर लहू लुहान, रक्त का बहाव इतना अधिक था कि जूतों के तले ख़ून से लथपथ हो गए, किंतु वह ज़ालिम पत्थर बाज़ी से बाज़ नहीं आए।पैरों का मांस फटकर रक्त का फ़व्वारा फूट पड़ा, और पांव के तलवे जूतों से चिपक गए।

अन्ततः संसार का उत्तम पुरुष बेहोश हो कर धरती मां की गोद में लेट गया।

अभी एक महीना भी नहीं बीता था उनके पिता स्वरूप चाचा अबू तालिब और प्रिय अर्धांगिनी ख़दीजा का निधन हुआ था, और हृदय को वीरान कर देने वाली, तायफ़ की यह दुखद घटना घटी।उनकी पत्नी की यादों का संस्मरण ऐसा था कि सालों बाद भी जब उनके हार पर नज़र पड़ी तो, आंखे भर आईं और फूटफूट कर रोने लग गए, इस बात का एहसास हो रहा था कि जब सारा समाज उनके विरूद्ध था उस समय यही एक औरत थी जिसने उनका विश्वास किया, उनका साथ कभी नहीं छोड़ा, उनको दिलासा दिया। इस प्रेम गाथा से हमें उनके उत्तम चरित्र का आभास होता है, जिसने उस ज़ुल्म और जाहिल्यत के समय में भी औरतों को कभी कुचला नहीं बल्कि हमेशा औरतों के पद को ऊंचा रखा, उनके सम्मान के लिए आवाज़ उठाई, अपने वचनों एवं अपने कर्मों से सदैव पितृ सत्तात्मक प्रभुत्व का विरोध किया।

यह व्यक्ति कोई और नहीं, अल्लाह के भेजे हुए रसूल (ईश्दूत), करूणा एवं मानवता का प्रतीक, हमारे पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद(स.अ.व ) थे !

जब लोगों पर उनके द्वारा पठित क़ुरआन के वचनों का मंत्रमुग्ध प्रभाव होने लगा, उनकी आलोचना करने हेतु उन पर जादूगर होने के आरोप लगाए गए, उन पर उपहास पूर्ण व्यंग कसे ।अपनी आस्था व्यक्त करने और उसको आचरण में ग्रहण करने के लिए उनको निमर्म यातना पहुंचाई गई- इतने कष्ट एवं घाव झेलने पड़े कि मुहम्मद स. एवं उनके सेवक ज़ैद को तायफ़ छोड़कर जाना पड़ा।

उनके दुष्कर्मों से गंभीर रूप से पीड़ित एवं चोटिल होनेपर, उसने अपनी कराहती हुई आवाज़ में उस सर्वशक्तिमान ईश्वर को पुकारा।

आकाश कांप उठा -स्वर्ग से उसकी पुकार काज वाब आया!

सर्वशक्तिमानईश्वरनेउसेअवसरदिया, उनदुष्कर्मियोंसेबदलालेनेका- किंतुवहबदलाकैसेलेसकताथा! वहतोक्षमाशीलथा! उसनेअपनेअपराधियोंकोक्षमाकरदिया!

उस व्यक्ति ने हमें अमर प्रेम के मार्ग पर चलने की सीख दी, न केवल सृष्टा के प्रति- बल्कि उसकी सृष्टि के प्रतिभी।

अतः जब लोग तुमसे पूछें कि “मोहम्मदस(स.अ.व)” कौनथे?

तुम कहना-

Sana Siddique edited
सना सिद्दीकी – sanasid26@gmail.com
  • वह व्यक्ति जो रात के अंधेरों में रोता था- मेरे और तुमहारे लिए।
  • वह व्यक्ति जिसने उन लोगों को क्षमा कर दिया जिन्होंने उसको पत्थर मार मार कर लहूलुहान कर दिया।
  • वह व्यक्ति जिसने सदियों के आक्रमण का जवाब विनम्रता से दिया।
  • वह व्यक्ति जिसने उन लोगों के लिए श्राप को टाल दिया जिन्होंने उसको असहनीय कष्ट दिया।
  • वह व्यक्ति जिसने उस समय औरतों के स्तर को ऊंचा उठाया जब उन्हें ज़िंदा दफ़ना दिया जाता था।
  • वह व्यक्ति जिसने लगातार असफ़लताओं के बाद भी कभी आशा नहीं छोड़ी।
  • वह व्यक्ति जो यहूदी की अर्थी निकलने के समय आदर से खड़ा हो गया।
  • वह व्यक्ति जिसने मुझे और तुम्हें प्रेम भाव सिखाया।
  • वह प्रेमभाव जिसे हमने कहीं पीछे छोड़ दिया, जिसे हमने भुला दिया है- किंतु इस संसार को प्रेम से ही जोड़ा जा सकता है।

प्रेम, प्रेम और सिर्फ प्रेम!

मुनीबा तारिक़ के लेख “Forgiveness over revenge” का सना सिद्दीकी द्वारा अनुवाद।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges

    Srinagar, December 20: The Jammu and Kashmir Government on...

    National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival

    Urdu Authors Share Creative Journeys at Fergusson College Event Pune/Delhi:...

    एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित

    सिरीज़ के लेखक मुतईम कमाली की सभी दर्शकों ने...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.