समाचार चैनल ज़ी न्यूज़(Zee News) के न्यूज़ एंकर, रोहित रंजन को मंगलवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। यह कार्रवाई चैनल द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भ्रामक वीडियो चलाने के बाद की गई है। हालांकि इस वीडियो के लिए चैनल ने माफी भी मांगी थी।
दरअसल सामाचार चैनल ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ की पुलिस पहुंची, लेकिन उनके हाथ अभी खाली हैं और नोएडा पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। नोएडा के थाना सेक्टर 20 में भी रोहित के खिलाफ केस दर्ज था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर के घर पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर यूपी पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा,”बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है।”
सूचित करने का कोई नियम नहीं- रायपुर पुलिस
रोहित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रायपुर की पुलिस ने ट्वीट कर लिखा,”सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही यूपी पुलिस को सूचना मिली छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचाते हुए नोएडा पुलिस एंकर रोहित को अपने साथ ले जाती है।
यह है पूरा मामला
दरअसल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में उनके कार्यालय पर हमला करने वाले युवकों पर एक बयान दिया था, जिसको ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन ने कथित तौर पर उदयपुर दर्जी के हत्यारों पर राहुल गांधी के बयान के तौर पर चलाया था। इसके बाद एंकर के खिलाफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मामले दर्ज किए गए थे। न्यूज़ के वीडियो क्लिप को राज्यवर्धन राठौर जैसे भाजपा नेताओं ने भी शेयर किया था, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत