Zee News के एंकर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Date:

समाचार चैनल ज़ी न्यूज़(Zee News) के न्यूज़ एंकर, रोहित रंजन को मंगलवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। यह कार्रवाई चैनल द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भ्रामक वीडियो चलाने के बाद की गई है। हालांकि इस वीडियो के लिए चैनल ने माफी भी मांगी थी।

दरअसल सामाचार चैनल ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ की पुलिस पहुंची, लेकिन उनके हाथ अभी खाली हैं और नोएडा पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। नोएडा के थाना सेक्टर 20 में भी रोहित के खिलाफ केस दर्ज था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर के घर पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर यूपी पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा,”बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है।”

सूचित करने का कोई नियम नहीं- रायपुर पुलिस

रोहित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रायपुर की पुलिस ने ट्वीट कर लिखा,”सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही यूपी पुलिस को सूचना मिली छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचाते हुए नोएडा पुलिस एंकर रोहित को अपने साथ ले जाती है।

यह है पूरा मामला

दरअसल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में उनके कार्यालय पर हमला करने वाले युवकों पर एक बयान दिया था, जिसको ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन ने कथित तौर पर उदयपुर दर्जी के हत्यारों पर राहुल गांधी के बयान के तौर पर चलाया था। इसके बाद एंकर के खिलाफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मामले दर्ज किए गए थे। न्यूज़ के वीडियो क्लिप को राज्यवर्धन राठौर जैसे भाजपा नेताओं ने भी शेयर किया था, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.