वासु श्रॉफ और ख़ुशी खटवानी इस साल की नई योजना से लाभ पाने वाले पहले भारतीय हैं।
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: दुबई में दो भारतीय कारोबारियों को मंगलवार को 10 वर्षीय यूएई(UAE) का निवासी वीज़ा जारी किया गया।
गल्फन्यूज़ के मुताबिक़ रीगल ग्रुप ऑफ़ कम्पनी के चेयरमैन वासु श्रॉफ और ख़ुशी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ एंड अल निस्र सिनेमा फ़िल्म के प्रबंध निदेशक ख़ुशी खटवानी इस साल की दीर्घ कालीन वीज़ा स्कीम से लाभ उठाने वाले पहले भारतीय हैं।
10 वर्षीय वीज़ा योजना जनवरी में शुरू की गई थी और कुछ अरब वैज्ञानिक और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ इसे प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति थे।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है