आजम खान ने एक बार फिर ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाये

Date:

आज़म खान ने कहा कि वोटों की गिनती शुरु होने से पहले सभी राजनीतिक दलों को इसका संज्ञान लेना चाहिए, इलेक्शन कमिशन को इसका संज्ञान लेना चाहिए कि ईवीएम सही है

रामपुर/सऊद खान:आजम खान ने कहा मैं इलेक्शन कमिशन और सभी पार्टियों के नेताओं को यह जानकारी देना चाहता हूँ कि जब मशीन सील होती है तो उस पर पीठासीन अधिकारी के दस्तखत होते हैं। लेकिन जब गिनती के लिए इन मशीनों को खोला जाता है तब वह पीठासीन अधिकारी उस वक्त मौजूद नहीं होता जो यह पहचान सके कि यह दस्तखत उसके हैं या फर्जी हैं या उसकी जगह स्कैन करके किसी दूसरी मशीन पर यह दस्तखत लगा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इतनी अच्छी स्कैनिंग होती है कि ओरिजिनल ही नजर आता है। इस बात की क्या तस्दीक है, क्या प्रमाण है कि जब मशीनें खोली जाएंगी गिनती के लिए और वह पीठासीन अधिकारी वहां मौजूद नहीं हो जिसे पहचानना है कि यह मशीन उसी के दस्तखत वाली मशीन है या नहीं है तो आप यह कैसे भरोसा करेंगे कि यह वही मशीन है जिस मशीन को सील किया गया था।

आजम खान ने कहा हमारा यह निश्चित आरोप है कि इसमें कुछ भी खेल हो सकता है। लिहाजा अभी समय है गिनती नहीं हुई है सारी मशीनों पर इलेक्शन कमिशन कोई ऐसी व्यवस्था करें कोई ऐसी मोहर कोई ऐसी सील गिनती से पहले लगाएं जो वहां पर पहचानी जा सके। अन्यथा यह शकबाकी रहेगा कि पीठासीन अधिकारी की गैरमौजूदगी,उसका यह ना पहचानना कि यह मशीन वही है या वही नहीं है लोगों के ज़हन में सवाल पैदा करते रहेंगे।
एक्सिटपोल के बाद जयाप्रदा गद्द-गद्द,जताया अपनी जीत का भरोसा
कल की गिनती शुरु होने से पहले सभी राजनीतिक दलों को इसका संज्ञान लेना चाहिए इलेक्शन कमिशन को इसका संज्ञान लेना चाहिए और यह शिकायत हमारी तरफ से रामपुर यूनिट की तरफ से लिखकर अभी भेजी जा रही है।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बरेली: कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और एससी, एसटी एवं ओबीसी की हक मारने की मंशा: भूपेन्द्र सिंह चौधरी

https://www.youtube.com/watch?v=MlLBoBDjG7Q प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर का...

Mentally Deranged Person Behind Desecrating Of Shrine, Mosque In Dadsara Tral

Srinagar, April 27: Police on Saturday said that a...

बदायूं: गुड्डू भाई ने किया चाचा शिवपाल का ज़ोरदार स्वागत

शिवपाल यादव ने बीजेपी पर शिकंजा कसते हुए कहा...