रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]: उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर की शाहबाद तहसील क्षेत्र के मंगोली गांव के पास 11 सितंबर को उपद्रवियों की भीड़ ने सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद जाम लगा दिया था। जिसके बाद जाम खुलवाने गयी पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक हो गयी थी देखते ही देखते सारा माहौल गर्म हो गया और उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। इस मामले में अब पुलिस द्वारा 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सीओ मिलक एनपी सिंह के मुताबिक शाहबाद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान जाम खुलवाने गयी पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद 20 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए तलाश भी जारी है।
गौरतलब है कि 11 सितंबर को रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के मंगोली गांव के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई थी । युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने उसका शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे थे।
कई घंटे तक लगा जाम लगभग ढाई किलो मीटर लंबा जाम हो गया इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक न सुनी उनकी मांग थी कि दुर्घटना करने वाले वाहन के ड्राइवर को उनके हवाले किया जाए ताकि भीड़ खुद अपने हाथों उसका इंसाफ कर सके इसके अलावा मृतक के परिवार को 500000 रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की जाए। इन अटपटी मांगों को पूरा करने में विफल रहने पर प्रशासन ने बहुत कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी और आखिर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव शुरु कर दिया था। इस घटना में कई पुलिसवाले घायल हुए पथराव के बाद बिगड़ते हुए हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा और पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अब इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस क्रम में अब तक 20 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी देखें-