रामपुर में बार एसोसिएशन का बड़ा फ़ैसला, कोई भी वकील नहीं लड़ेगा बलात्कारी का केस

Date:

रामपुर की बार एसोसिएशन ने सराहनीये कदम उठाते हुए मासूम के साथ बलात्कार और उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर देने वाले दरिंदे नाज़िल की तरफ से अदालत में केस न लड़ने का फैसला लिया है।

रामपुर/सऊद खान: देश में मासूम बच्चियों के साथ एक के बाद एक हो रही दर्दनाक वारदातों को लेकर जहां जगह,जगह लोगों के द्वारा इन मामलो को अंजाम देने वाले दरिंदो को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है। वहीं इन सब के बीच यूपी के रामपुर में 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या कर देने वाले अपराधी को पुलिस ने दो दिन पहले मुठभेड़ के दौरान अपनी गोलियों का निशाना बनाया था। मुठभेड़ की घटना को अंजाम देने के बाद एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट कहलाने वाले रामपुर के एसपी डॉ अजयपाल शर्मा की छवि जनता के बीच रियल हीरो के तौर पर उभरी है।

पतंग उड़ा रहे बच्चों को मिली गुमशुदा नाबालिग़ बच्ची की लाश, एक माह पूर्व ग़ायब बच्ची को ढूंढ़ने में पुलिस रही थी नाकाम

इस घिनोने अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे के खिलाफ अब कुछ इसी तरह की पहल रामपुर की बार एसोसिएशन ने भी की है। अधिवक्ताओ ने सराहनीये कदम उठाते हुए मासूम के साथ बलात्कार और उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर देने वाले दरिंदे नाज़िल की तरफ से अदालत में केस न लड़ने का फैसला लिया है।

मासूम ज़ोया के बलात्कारी को गोली मारने वाली रामपुर पुलिस टीम सम्मानित,देश भर में हो रही प्रशंसा

रामपुर के कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए जहां पर बैठक करते हुए अधिवक्ताओ ने 6 साल की मासूम के साथ पहले तो बलात्कार और फिर उसका बेहरहमी के साथ क़त्ल कर देने की घटना की ज़ोरदार मुखालफत की और फिर प्रस्ताव पारित कर इस दर्दनाक वारदात को अंजाम देने वाले खूखार दरिंदे नाज़िल का केस न लड़ने का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नाबालिग़ से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

अधिवक्ताओ के मुताबिक इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस खौफनाक वारदात ने समाज के हर शख्स की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। अगर इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के ऐसे काले कारनामों को लेकर अधिवक्ता अदालतों में उनकी पैरवी नहीं करेंगे तो अपराधों पर ज़रूर अंकुश लग सकेगा। अधिवक्ताओ के द्वारा नाज़िल का केस न लड़ने के प्रस्ताव पर बार एसोसिएशन ने भी अपनी मुहर लगा दी।
सतनाम सिंह "मट्टू", महासचिव,बार एसोसिएशन
सतनाम सिंह “मट्टू”, महासचिव,बार एसोसिएशन
बार एसोसिएशन के महासचिव सतनाम सिंह “मट्टू” के मुताबिक रामपुर में 6 साल की मासूम के साथ जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है। ये घटना दुखद है और हम सब इसकी निंदा करते है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर हम एक इंसान होने के नाते आरोपी नाज़िल का केस नहीं लड़ेंगे। बार एसोसिएशन ने बहुमत के आधार पर ये फैसला लिया है कि बार का कोई भी सदस्य अदालत में आरोपी के मुकद्दमे की पैरवी नहीं करेगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया

तेल अवीव: लगातार युद्ध के बाद तनाव के कारण...

इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने

एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से 1.4 मिलियन ब्रिटिश...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 2024 का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.