ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: रामपुर में सपा नेता मोहम्मद आज़म खान ने अपना नामांकन समर्थकों की भारी भीड़ के दाखिल किया। रामपुर लोकसभा सीट से आज़म खान पहली बार सांसद पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इससे पहले वो 9 बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने पहुंचे आज़म खान के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे जिसके चलते प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया।
रामपुर में सपा नेता आजम खान ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के लिए आजम खान के समर्थकों ने सुबह से ही तैयारियां कर रखी थी। मंगलवार 2 अप्रैल की दोपहर को आजम खान ने अपने समर्थकों को किला मैदान में इकट्ठा कर जनसभा करके संबोधित किया। जिसके बाद आजम खान रोड शो करते हुए अपना नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
रोड शो के दौरान आजम खान अपने समर्थकों के साथ गलियारों से निकलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उनका सामना भारी पुलिस बल से हुआ। पुलिस ने समर्थकों को रोक लिया और कलेक्ट्रेट के बाहर बने बैरियर से अंदर जाने की इजाज़त सिर्फ पांच व्यक्तियों को दी गई क्यूंकि उम्मीदवार के अलावा अन्य 4 व्यक्ति ही नामांकन दाखिल करने अंदर जा सकते थे। आज़म खान के नामांकन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे।
जयाप्रदा कैसे करेंगी आज़म खान का मुक़ाबला?
नामांकन के लिए जैसे ही आजम खां अपने काफिले के साथ जिला कार्यालय पहुंचे तो उनके समर्थक ‘आजम जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे। अपने समर्थकों के बीच आज़म खान भी जोश से भरे नजर आए। उन्होंने समर्थकों से अपनी जीत का दावा किया।
रामपुर में सियासत का पारा गर्म
इसके बाद जोश से भरपूर आजम खां ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद जैसे ही आजम बाहर आए उनके समर्थक एकबार फिर जोरशोर से नारेबाजी करने लगे और इसके बाद आजम का काफिला वहां से रवाना हो गया।
इस बार रामपुर का चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प हो गया है क्योंकि आज़म खान का गढ़ समझे जाने वाले रामपुर की इस सीट से मौजूदा सांसद जया प्रदा भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में डटी हैं।