जिम्मेदार अभिभावक अधिनियम के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ निशंक से मिले टैक्सैब के अध्यक्ष मनु गौड़

Date:

कल देर रात्रि टैक्सैब के अध्यक्ष मनु गौड़ ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से दिल्ली में उनके आवास पर उनसे जिम्मेदार अभिभावक अधिनियम के संबंध में भेंट की।

दिल्ली/तरन्नुम अतहर: डॉ निशंक ने 16 वीं लोकसभा के सदस्य रहते हुए जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में संसद में निजी विधेयक पेश किया था। अधिकता हर चीज की बुरी होती है चाहे वह मानव संसाधन की ही क्यों न हो। यही कहना है टैक्सैब के अध्यक्ष मनु गौड़ का। उन्होंने डॉ निशंक से लंबी वार्ता में कहा कि विश्व के पहले दो विश्वविद्यालय भारत में प्रारंभ हुए थे तक्षिला और नालंदा लेकिन आज दुनिया के उच्च 250 विश्वविद्यालयों में हमारे देश का कोई विश्वविद्यालय नहीं है। यहां तक कि जिस देश में अर्थशास्त्र लिखा गया उसे पढ़ने के लिए छात्र लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और हार्वर्ड जाते हैं।

उन्होंने कहा है कि अधिक जनसंख्या के दबाव के कारण शिक्षा की गुणवत्ता में भी कमी आयी है। इसीलिए अच्छी शिक्षा के लिए आवश्यक है कि माता पिता अपने बच्चों को अच्छा जीवन स्तर देने के लिए दो से अधिक बच्चे पैदा न करने की जिम्मदारी लें। भारतीय शिक्षा व्यवस्था में अधिक जनसंख्या के दुष्प्रभावों के बारे में पढ़ाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि इसी जागरूकता के लिए ही टैक्सैब के द्वारा देश के सभी शिक्षण संस्थानों में मैं भारत बोल रहा हूँ शीर्षक के अन्तर्गत अधिक जनसंख्या के दुष्प्रभाव पर एक प्रतियगिता कराई जा रही है जिसमें प्रतिभागी फोटो, वीडियो, ब्लॉग, पोस्टर और पोएट्री के माध्यम के उन दुष्प्रभावों का चित्रण कर सकते हैं।

मनु गौड़ के द्वारा डॉ निशंक को जिम्मेदार अभिभावक अधिनियम भी प्रस्तुत किया गया साथ ही उनके द्वारा तैयार की गई पुस्तक ओवर पॉपुलेशन – बर्डेन ऑन टैक्सपेयर्स को भी डॉ निशंक द्वारा खूब सहारा गया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...