लोकसभा चुनाव 2019- तुम हमारे नहीं पाकिस्तान के चौकीदार हो- आज़म खान

Date:

आज़म खान
आज़म खान पीएम मोदी का मज़ाक बनाते हुए

लोकसभा चुनाव 2019- तुम हमारे नहीं पाकिस्तान के चौकीदार हो- आज़म खान

ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]:जिला रामपुर में आजम खां ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बादशाह के पास पाकिस्तान के जिक्र के सिवाय कोई मंसूबा नहीं। उन्होंने पीएम मोदी को कहा कि वो हमारे नहीं पाकिस्तान के चौकीदार हैं। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे लगाए।
ज़िले में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि दुनिया की तीसरी बड़ी फौजी ताकत पाकिस्तान से इतनी डरी हुई क्यों है? हिन्दुस्तान के वजीर ए आजम को पाकिस्तान के भूत के सिवा कुछ नजर नहीं आता। ऐ शहंशाह तुम हमारे चैकीदार नहीं हो, तुम पाकिस्तान के मंसूबों के चैकीदार हो। तुम्हारी तकरीरों से पाकिस्तान के अन्दर यह बहस चल रही है कि एक छोटे से मुल्क से इतना बडा हिन्दुस्तान इतना डरा हुआ क्यों है। आजम खां ने कहा कि सिवाय पाकिस्तान के जिक्र के बादशाह के पास कोई मंसूबा,कोई प्रोग्राम नहीं है और वो इसलिए नहीं है कि बोया पेड़ बबूल का आम कहां से खाये।
पूर्व मंत्री ने कहा कि दो महीने पहले बच्चा बच्चा राम का, कुर्बानी के काम का। अब न राम का बच्चा न कुर्बानी का काम, एक मुसलमान साहब ख्वाब देख रहे हैं कि रामचन्द्र जी आये और कहा कि मियां भाई मेरा मंदिर बनवा दो। मोदी, योगी जी मस्जिद तो गिरा दी आपने मंदिर क्यों नहीं बनाते। व्हाहटस अप पर चल रहा है कि एक बड़ी सी राम जी मूर्ति के पास मोदी जी खड़े हैं कह रहे हैं हे प्रभु अगले चुनाव में आयेंगे आपके पास।
आजम खान ने कहा कि वतन के साथ गददारी की है विजय माल्या ने, नीरव मोदी ने। मोदी जी कम से कम इस बात की तो लाज रखी होती कि नीरव मोदी के नाम में आप का नाम भी शामिल है। भगा दिया उसे और अगर मेरी यह बात गलत है चार साल तक बराबर नीरव मोदी प्रधानमंत्री के साथ जितने डेलीगेशन जाने थे उनमें साथ था। देश का इतना बड़ा गददार गरीबों के मुंह से रोटी छीनने वाला चार साल आपके साथ जहाजों में चला है। अगर यह बात सही है तो बनारस से मोदी जी आप पर्चा वापिस ले लो और अगर गलत है तो मैं रामपुर से पर्चा वापिस ले लेता हूं।
आजम खां ने कसम खाकर कहा कि अगर मैं मुल्क का वजीरे आजम होता तो 40 मौतों के बाद सिर्फ 40 सैकेण्ड नहीं लगते और मैं फौज के जनरल से कहता हमला हो। आपने ऐसा इसलिए नहीं कहा क्योंकि अफगानिस्तान से आपका जहाज बिना सूचना के पाकिस्तान पहुंचा। जहाज इसलिए उतर गया कि पाकिस्तान के वजीरे आजम नवाज शरीफ का जन्म दिन था। सरहदों पर सिर उतार लिये गये और हमारा पीएम दुश्मन देश पाकिस्तान बिना सूचना के पहुंच गया। मेरे से झगड़ा करने से देश नहीं बचेगा, दलित समाज से दूरी बनाने से देश नहीं बचेगा। सरहदों पर हमारे खून की जरूरत है। एक बार सरहद हमारे हवाले करके देखों हम देखेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी के लफ्जों बहनों भाईयों की नकल करते हुए मंच से आजम खां द्वारा तालियां भी बजाई गयीं जिसपर कार्यकर्ताओं ने चैकीदार ही चोर है के नारे लगाए।

रोचक खबरें:-

  1. लाहौर हाईकोर्ट का इंटरनेट से बिना जांच किये पवित्र क़ुरान के सभी नुस्खों को हटाने का हुक्म
  2. आज़म खान के क़ब्ज़े से कैसे आज़ाद हुआ यूनानी अस्पताल
  3. सपा नेता पर क्यों हुआ मुक़दमा?
  4.  अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
  5. क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
  6. ईमानदार रिक्शा वाला सोनू

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related