आज़म खान ने गाँधी जयंती पर मौन धारण कर मोदी सरकार से किये सवाल, देशवासियों से भी देश बचाने की अपील की

Date:

रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]: आज 2 अक्टूबर ,गाँधी जयंती के रोज़ समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता आज़म खान अपने समर्थको के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित गांधी समाधि पहुंचे । यहां पर उन्होंने अपने हाथों में सरकार विरोधी तख़्तियां पकड़ कर मौन व्रत धारण किया।

2018 10 02 20 00 52
आज़म खान- मौन धारण करके विरोध जताते हुए- फ़ोटो ग्लोबलटुडे

आज़म खान और उनके समर्थकों ने नारे लिखित तख़्तियों के ज़रिये जहां महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था और लखनऊ कांड पर योगी सरकार को भी आङे हाथों लिया। मौन व्रत समाप्त होने के बाद आज़म खान ने बापू की समाधि पर हाज़िरी लगाते हुए वहां पर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान आज़म खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि जितने भी सवाल उन्होंने उठाये हैं उन सभी सवालों पर राष्ट्रीय बहस हो।
लखनऊ के तिवारी हत्याकांड पर बोलते हुए आज़म खान ने योगी सरकार से हत्यारों को फांसी दिलाने की अपील भी की.
azam
समर्थकों के साथ आज़म खान-फोटो ग्लोबलटुडे

उन्होंने कहा कि अगर देशवासियों ने देश के चलाने वालों से इन सवालों का जवाब नहीं मांगा तो देश मे लोकतंत्र, क़ानून तंत्र और प्रजा तंत्र को बचाना असम्भव हो जायेगा।
वीडियो देखें:-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: बसपा के रोड शो में दिखे आज़म ख़ान ज़िंदाबाद लिखे पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=a3Ltgc360Fs बसपा प्रत्याशी ज़ीशान ख़ान के रोड शो का एक...