सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम मैं हंगामा, पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

0
464
सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम मैं हंगामा
सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम मैं हंगामा

मुरादाबाद कार्यक्रम करने पहुँची हरयाणवी डांसर सपना चौधरी की हरयाणवी नाईट को हंगामे के चलते बीच में ही रोकना पड़ गया और दर्शकों को काबू करने के लिए पुलिस को कई लाठिया चलानी पड़ी


मुरादाबाद/राहेला अब्बास: जिला कृषि ओधोगिक प्रदर्शनी के तहत जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार की रात लोक गायिका और डांसर सपना चौधरी की हरियाणवी नाईट को दर्शकों के हंगामे के चलते बीच में रोकना पड़ गया।
सपना को डांस करता देख युवा दर्शक बे-काबू हो गए और सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक जा पहुँचे। इन मनचले युवकों को काबू करने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां भाजनी पड़ी। इस बीच कुछ स्थानीय भाजपा नेता पुलिस से भिड़ गए और काफी देर तक दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होती रही।

सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम मैं हंगामा
सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम मैं हंगामा

सपना चौधरी के मंच पर चल रहे हाई वोल्टेज डांस ने सामने की तरफ खड़े हजारो दर्शक डांस करते हुए मंच की तरफ बढ़ते गए ,आखिरकार कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ गया।
कार्यक्रम के पूर्व ही सारी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई, बांटे गए एंट्री पास केवल एक कागज का टुकड़ा मात्र रह गए और सपना के दीवाने दर्शकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।