जनपद संभल(Sambhal) में एएसपी(ASP) और सीओ(CO) ने दो थानों की पुलिस के साथ अचानक आधी रात में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
एएसपी और सीओ ने सम्भल(Sambhal) के चौराहों और होटलों पर पुलिस टीम के साथ छापे मारे। छापों के दौरान होटलों पर आधी रात को बैठे मिले युवको से पूछताछ की गयी और उनकी तलाशी ली गयी।
आधी रात में होटल व दुकानों में बैठकर अड्डेबाजी कराने वाले दुकानदारों को पुलिस ने कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
आधी रात में अचानक सम्भल(Sambhal) की सड़को पर पुलिस की गाड़ियों के सायरन गूंजने से हड़कंप मच गया। मामला सम्भल के सदर कोतवाली का है।
दरअसल लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद आने वाले त्यौहार को लेकर और बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि के फैसले को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट हो गयी है ताकि सभी त्यौहार प्रेम और शान्ति से मना सकें।
क्या आपने ये भी पढ़ीं?
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई