मुठभेड़ के दौरान घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है
ग्लोबलटुडे/सम्भल: उत्तर प्रदेश में योगी पुलिस अब लगातार एक्शन में नज़र आर ही है। सम्भल में यह सब एसपी युमना प्रसाद के निर्देशन में चल रहा है।
यहां सम्भल में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जो लगभग 3 घंटे तक चली। काबिंग कर रही पुलिस ने बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस पर भी की बदमाशों ने फायरिंग की।
क़दीर नाम का व्यक्ति पुलिस के अनुसार पशुतस्कर का सरगना है जो फरार आरोपी बताया जा रहा है। यह पशुतस्कर जनपद रामपुर का रहने वाला है और इसके दो साथी फरार हैं।
मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है, वहीँ एक कांस्टेबल अतुल भी फायरिंग में घायल है। मौके पर एडिशनल SP पंकज पांडे, सी ओ सम्भल सरोज कृष्ण और कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही।
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक तमंचा और एक बाईक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल पशुतस्कर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जबकि दो फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही है।