स्टेट बैंक में 5 फीट गहरी सुरंग-फोटो ग्लोबलटुडे

0
333
State bank, Tunnel

सम्भल में बदमाशों ने पूरा प्लान तो बनाया लेकिन बैंक से कुछ ले जाने में नाकाम, पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू की जांच में लगे

ग्लोबलटुडे, 09 सितंबर-2019
सम्भल

यूपी के संभल में बदमाशों ने स्टेट बैंक को अपना निशाना बना लिया और स्टेट बैंक के पीछे से करीब 5 फीट गहरी सुरंग बनाकर स्टेट बैंक के अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने बैंक लूटने का प्लान तो ज़बर्दस्त बनाया लेकिन बैंक से कुछ ले जाने में नाकाम रहे। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू की जांच कर रही है ।

वारदात सम्भल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है, जहां सुबह सवेरे पुलिस को सूचना मिली कि स्टेट बैंक के पीछे कुछ बदमाशों ने सुरंग बना ली है और सुरंग के जाइये वह बैंक के अंदर दाखिल हो गए हैं।

खबर सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और ज़िले के कप्तान और एडिशनल सहित भारी पुलिस बल मौके पर बैंक में स्थिति का जायज़ा लेने पहुंच गए। बैंक में करीब 3 घंटे पुलिस और बैंक कर्मियों के बीच बैंक के अंदर बातचीत चली और पूरे मामले की पुलिस ने जानकारी ली। कुछ देर बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।

कई घंटों हुई छानबीन के बाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि बैंक के पीछे से सुरंग बनाई गई थी जिसके अंदर से कुछ लोग बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। लेकिन अभी तक किसी भी नुकसान की पुष्टि नहीं हो पाई है। बैंक कर्मियों ने अपना कैश का भी मिलान कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार बैंक से किसी तरह की कोई हानि तो नहीं हुई।

लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि जिस तरह से इतने बड़े प्लान को अंजाम दिया गया तो ऐसा क्या कारण रहा जो अपने प्लान में ये बदमाश नाकामयाब हो गए, क्या बदमाश कैश को मात्र सूंघ कर ही चले गए या फिर पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट बात बताने को तैयार नहीं है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है।