बसपा से निष्कासित पूर्व राज्यमंत्री सपा की साइकिल पर हुए सवार

Date:

रामपुर (रिज़वान ख़ान): खेल और सियासत में कब किसकी शह और कब किसकी मात हो जाए इस बात का अंदाजा तो सिर्फ वक्त कोई होता है फिलहाल अपने बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से करने के चलते बसपा से निष्कासित हुए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह सागर अब अखिलेश यादव की कयामत में सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं।

रामपुर निवासी पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने 30 साल तक अपनी सक्रिय राजनीति बसपा मे रहकर ही की थी वह मायावती सरकार में राज्य मंत्री भी बनाए गए थे यही नहीं संगठन के अलावा वह दो बार मिलक सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक की भी लड़ चुके हैं। अब उनको लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है इसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की वही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को भी जमकर सराहा है।

पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह के सपा ज्वाइन करने के पीछे की बड़े दिलचस्प कहानी है दरअसल पिछले दिनों उन्होंने अपने बेटे की शादी सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक त्रिभुवन दत्त से कर दी थी इस दौरान वधू पक्ष की ओर से इस शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं शामिल हुए थे। जहां पर अखिलेश यादव की मुलाकात जहां कोई अन्य भाजपाइयों से हुई वहीं उनकी वार्ता कुछ देर तक पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर से भी हुई थी। कहा जा रहा है कि बस यह रिश्ता और यह मुलाकातें उनकी राजनीति को रास नहीं आया और जिसके चलते उन्हें बसपा पार्टी हाई कमान के फैसले के बाद निष्कासित कर दिया।

बसपा से निष्कासित पूर्व राज्यमंत्री सपा की साइकिल पर हुए सवार
अखिलेश यादव सुरिंदर सागर के बेटे और बहु के साथ

पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर रामपुर की स्थानीय सियासत में बसपा का एक बड़ा चेहरा रहे हैं यही कारण है कि उनके निष्कासन के बाद कई आकरोषित बसपाइयों ने स्वयं ही अपने इस्तीफे पार्टी को भेज दिए थे। इसके बाद बसपा में उथल-पुथल का दौर शुरू हो चुका था अब कुछ हद तक इस सियासी बहस बाजी को विराम लग चुका है।
सपा में शामिल हुए पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की तो वहीं वह पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से भी अपने बेहतर रिश्ते दर्शाते हुए नजर आए।

पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने बसपा से निष्कासन और लंबी सियासत करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब चुटीले अंदाज में दिया। उन्होंने फिल्मी सॉन्ग की तरह जवाब देते हुए कहा कि “छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी नए वर्ष में लिखेंगे मिलकर नई कहानी”।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related