उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में थाना असमोली के शाहपुर कला गांव में 1 दिन पहले नवजात की बीमारी के चलते मौत हो गयी। उस नवजात को घरवालों ने कब्रिस्तान में दफन कर दिया।
लेकिन अगले दिन देखा गया तो नवजात की क़ब्र खुदी पड़ी थी और उसमें से शव ग़ायब था। यह खबर गाँव के लोगों को जैसे ही पता चली वहां हड़कंप मच गया। नवजात के शव को लोगों ने तलाश किया तो शव एक पेड़ पर रखा मिला। नवजात के गले में रस्सी बंधी हुई थी और शव पेड़ पर रखा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और केस की जांच पड़ताल में लग गई। नवजात बच्ची का शव पेड़ पर कैसे आया? किसने क़ब्र खोदकर पेड़ पर रखा इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी जानवर ने यह काम किया लगता है। जादू टोने की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना असमोली के शहवाजपुर कलां की है, जहां नशीन के यहां एक बच्ची का 2 दिन पहले जन्म हुआ और रात को ही बच्ची की मौत हो गई। मुस्लिम परंपरा के अनुसार परिवार वाले कब्रिस्तान में बच्ची के शव को दफना आये और अगले दिन बच्ची का पिता जब कब्रिस्तान में दुआ पढ़ने गया तो उसको कब्र खुदी मिली और कब्र से शव गायब था।
बच्ची के पिता ने गांव वालों को सूचना दी तो गांव वाले क़ब्रिस्तान पहुंच गए। गाँव वालों ने जब खोजबीन की त़ो गर्दन में रस्सी बंधा शव पेड़ पर रखा मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को पेड़ से नीचे उतारा।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि एक कब्रिस्तान के पास में पेड़ की शाखाओं पर एक नवजात बच्ची का शव रखा हुआ था। पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। जांच में यह ज्ञात हुआ इस बच्ची का जन्म 3 दिन पूर्व हुआ था और 2 दिन पूर्व उसकी मृत्यु बीमारी के कारण हॉस्पिटल में हो गई थी। परिजनों द्वारा कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। जहां से किसी शरारती तत्व अथवा जानवर के द्वारा शव को निकाल कर पेड़ के ऊपर रखा गया। पुलिस के द्वारा शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। एहतियातन वहां पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पुलिस लगातार हर बिंदु से जांच पड़ताल कर रही है। ऐसे लोगों का शौक है कहीं ना कहीं तंत्र मंत्र विद्या के चलते यह किया गया है। यह वारदात असमोली के आसपास क्षेत्रों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है और पुलिस तंत्र बंद के अलावा और भी पहलुओं पर जानकारी कर रही है।
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ग्रीन कार्ड धारकों के लिए भी चेतावनी दी
- ट्रंप से है उन्हें नफरत: दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को अमेरिका ने किया निष्कासित
- रामपुर: भाजपा नेत्री के बेटे और दोस्तों ने की छेड़खानी, होली पर युवती को परेशान किया, भाई को पीटा; तीनों आरोपियों पर केस दर्ज
- पश्चिम बंगाल: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित
- ट्रम्प प्रशासन ने फिलिस्तीनी कोलंबिया विश्वविद्यालय की छात्रा लीक़ा को गिरफ्तार किया
- मुंबई: होली के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, 1.79 करोड़ के 17,495 चालान जारी