Globaltoday.in | शहबाज़ मलिक | रामपुर
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान(Azam Khan) को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से एक और झटका लगा है। उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड के मामले में आजम खान ,उनकी पत्नी और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम कर दिए गए हैं।
खास बात यह है कि यह मामला धारा 420 467 468 471 के अंतर्गत चल रहा था और पिछले दिनों भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने इस मामले में धारा 120 बी के के अंतर्गत सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
इस मामले में मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई पर पहुंचे वादी भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया ,” कोर्ट ने आजम खान उनकी पत्नी और उनके बेटे के विरोध चार्ज फ्रेम करते हुए धारा 120बी को भी सम्मिलित कर लिया है। आजम खान की ओर से बचाव पक्ष के वकील ने इस मामले में डिस्चार्ज एप्लीकेशन लगाई थी जिस पर अदालत में बहस हुई और न्यायालय ने उनकी दरखास्त को निरस्त करते हुए निश्चय प्रेम किए जाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उन्हें इस मामले में धारा 120 बी के आरोपों का भी सामना करना पड़ेगा।
मीडिया से बात करते हुए आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने बताया,” जो दो जन्म प्रमाण पत्र वाला मामला चल रहा था उसमें आजम खान की तरफ से डिस्चार्ज एप्लीकेशन डाली गई थी जिसमें पिछले तीन-चार दिन से बहस चल रही थी कुछ डिस्चार्ज एप्लीकेशन को खारिज कर दिया गया है। और अब आजम खान तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम खान पर 420, 471, 467, 120 बी ऐड किया गया है। इनके तहत मुकदमा चलेगा और कल से इनकी चार्ट फ्रेमिंग की कार्रवाई शुरू होगी और जो आजम खान का चार्ज फ्रेम है उसे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के तहत शायद वहां से होगी और जो हमने मांग की थी 120b इनको धारा होना चाहिए और कोर्ट ने इस पर एक्सेप्ट कर लिया सप्लीमेंट्री चार्ज को एक्सेप्ट कर लिया है।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा