हिजाब जैसे मुद्दे भाजपा देश को तोड़ना चाहती है- शौकत अली(AIMIM)

Date:

  • अदालत भी उनकी है जज भी उनके हुकूमत भी उनकी है तो क्या कह सकते हैं
  • हिजाब जैसे मुद्दे भाजपा देश को तोड़ना चाहती है
  • जो साधु काटने की बात कर रहा है सोशल मीडिया पर ऐसे साधु कुत्ते को मैं नहीं जानता
  • राहुल को कोई भी माजून खिला दो कुछ नहीं होना

उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के एआईएमआईएम(AIMIM) के नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रत्याशी मुशीर चौधरी के निवास पर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पहुंचे।

हिजाब पर शौकत अली ने कहा कि यह सब भाजपा इन मुद्दों को लेकर देश को बांटने का काम कर रही है। संविधान के तहत सभी को राइट है कि अपने हिसाब से कपड़े पहने। तुम अपनी बेटियों को अपनी पसंद से कपड़े पहनाओ लेकिन मेरी बेटियों पर क्यों सवाल उठाते हो। कि ईरान में जबरदस्ती पढ़ाया जा रहा है आप यहां पर बाल काट रहे हो यहां पर हिसाब नहीं कराया जा रहा यह कहो कि हिंदू राष्ट्र घोषित होगा यह संविधान से चलता है कोई फैसला कोई करेंगे कौन क्या पहने का कोई नहीं पहने का यह तो भारत का संविधान फैसला करेगा संविधान ने हमें पूरा अधिकार दिया है।

ज्ञानवापी मामला

शौकत अली ने ज्ञानवापी फैसले पर कहा कि यह अदालत का फैसला है, अदालत का जो भी फैसला है वह सभी को मानना है हिंदू पक्ष हो चाहे मुस्लिम पक्ष उनको मानना पड़ेगा। 1947 आजादी के बाद जितने भी धर्म स्थल 1991 में कानून आया यह जो भी धर्म स्थल है जिस कंडीशन में है उसी कंडीशन में रहेंगे। अदालत भी उनकी है जज भी उनके हुकूमत भी उनकी है तो क्या कह सकते हैं।

शौकत अली ने सोशल मीडिया पर चलाएं एक साधु के मुसलमानों के खिलाफ बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे साधु को मैं नहीं जानता… वह साधु कौन कुत्ता था, मैं नहीं जानता।

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा

शौकत अली ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि ऐसा नहीं है कोई भी उनको माजून लाकर खिला दो कांग्रेस कभी भी खड़े होने वाली नहीं है और डूबता हुआ जहाज है। इसका कोई मतलब नहीं है भारत जोड़ो यात्रा, भारत पहले से जुड़ा हुआ है जुड़ा रहेगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर

अयोध्या, 2 फरवरी: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी...

‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 2 फरवरी: दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी...