- अदालत भी उनकी है जज भी उनके हुकूमत भी उनकी है तो क्या कह सकते हैं
- हिजाब जैसे मुद्दे भाजपा देश को तोड़ना चाहती है
- जो साधु काटने की बात कर रहा है सोशल मीडिया पर ऐसे साधु कुत्ते को मैं नहीं जानता
- राहुल को कोई भी माजून खिला दो कुछ नहीं होना
उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के एआईएमआईएम(AIMIM) के नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रत्याशी मुशीर चौधरी के निवास पर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पहुंचे।
हिजाब पर शौकत अली ने कहा कि यह सब भाजपा इन मुद्दों को लेकर देश को बांटने का काम कर रही है। संविधान के तहत सभी को राइट है कि अपने हिसाब से कपड़े पहने। तुम अपनी बेटियों को अपनी पसंद से कपड़े पहनाओ लेकिन मेरी बेटियों पर क्यों सवाल उठाते हो। कि ईरान में जबरदस्ती पढ़ाया जा रहा है आप यहां पर बाल काट रहे हो यहां पर हिसाब नहीं कराया जा रहा यह कहो कि हिंदू राष्ट्र घोषित होगा यह संविधान से चलता है कोई फैसला कोई करेंगे कौन क्या पहने का कोई नहीं पहने का यह तो भारत का संविधान फैसला करेगा संविधान ने हमें पूरा अधिकार दिया है।
ज्ञानवापी मामला
शौकत अली ने ज्ञानवापी फैसले पर कहा कि यह अदालत का फैसला है, अदालत का जो भी फैसला है वह सभी को मानना है हिंदू पक्ष हो चाहे मुस्लिम पक्ष उनको मानना पड़ेगा। 1947 आजादी के बाद जितने भी धर्म स्थल 1991 में कानून आया यह जो भी धर्म स्थल है जिस कंडीशन में है उसी कंडीशन में रहेंगे। अदालत भी उनकी है जज भी उनके हुकूमत भी उनकी है तो क्या कह सकते हैं।
शौकत अली ने सोशल मीडिया पर चलाएं एक साधु के मुसलमानों के खिलाफ बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे साधु को मैं नहीं जानता… वह साधु कौन कुत्ता था, मैं नहीं जानता।
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा
शौकत अली ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि ऐसा नहीं है कोई भी उनको माजून लाकर खिला दो कांग्रेस कभी भी खड़े होने वाली नहीं है और डूबता हुआ जहाज है। इसका कोई मतलब नहीं है भारत जोड़ो यात्रा, भारत पहले से जुड़ा हुआ है जुड़ा रहेगा।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया