पुल निर्माण खटाई में, सरकार और मंत्री मिठाई में

Date:

मुम्बई: बड़े बड़े दार्शनिक और समाज शास्त्री ने समाज को श्रेणि बद्ध कर्म बद्ध चलने में सिर्फ तीन चीज का नाम लिया है, रोटी कपड़ा और मकान, इसी मकान रूपी नाम में सड़क, नहर और पुल भी आता है, मुंबई से सटे हुए नैय गाँव जहाँ लाखो लोग रहते हैं, और रिक्शा और रिक्शा वालों की परेशानी झेलते है, रेलवे स्टेशन से दूर पुल होने की वजह से लोग बहुत परेशानी झेलते है, इसी मामले को सरकार और सरकारी तंत्र को अवगत कराने के लिए शिव सेना और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण नये गाँव के कार्यकर्ताओ ने एक हस्ताक्षर मुहिम चलाया जिसमे हज़ारों लोगों ने हस्ताक्षर कर सरकार से नम्र निवेदन किया की वो पुल का रुका हुआ कार्य आगे बढ़ाये।

इस अवसर पे महिला विंग अध्यक्ष रश्मि बाबा नायर जी साथ शाखा प्रमुख किरण महात्रे, व मंगेश जी, भोगले जी और वरिष्ठ शिव सेना नेता विजय जी भी मौजूद थे।

इस अवसर पे वरिष्ठ समाज सेवक, पत्रकार व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के अध्यक्ष इरफान जामियावाला ने लोगो को संबोधन किया और समाज में विभिन्न पहलुओ को कैसे सुधारा जाए उससे भी अवगत कराया, अगर इसी तरह सभी दल एक साथ होकर काम करेंगे तो समाज को बदलने से कोई नही रोक सकता, अंत में मै महाराष्ट्र सरकार से इस विषय पे संज्ञान लेने और पुल का कार्य तुरंत आगे बढ़ाने के लिए नम्र निवेदन करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...