Globaltoday.in | उबैद इक़बाल खान | नई दिल्ली
बसपा एमपी कुँवर दानिश अली ने नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले डॉ. कफ़ील खान को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल में बंद डॉ. कफ़ील खान को रिहा करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली ने ट्वीट(Tweet) कर यूपी की मथुरा जेल में बंद डॉ. कफ़ील खान को रिहा करने की मांग की।
दानिश अली ने ट्वीट कर कहा,”यूपी सरकार विकास दुबे जैसे दुर्दांत अपराधियों और आतंकवादियों पर नरम दिखायी देती है लेकिन सैंकड़ों बच्चों की जान बचाने वाले डॉ क़फील जैसे देशभक्त को जेल में डाल देती है। @myogiadityanath जी वैचारिक मतभेद कोई अपराध नहीं बल्कि हमारे लोकतंत्र की विशेषता है। #ReleaseDrKafeelkhan