योगी सरकार 2.0 में बाबा का बुलडोजर टॉप गियर में गरज रहा है। ऊंची ऊंची बिल्डिंग बुलडोजर की धमक से जमींदोज हो रही हैं।
लेकिन रामपुर में कोर्ट के आदेश पर दीवार गिराने पहुंचे बुलडोजर की हालत खराब हो गयी। गुस्साई भीड़ ने न केवल बुलडोजर पर पथराव कर तोड़ डाला बल्कि न्यायपालिका के आदेश की तामील कराने गए अमीन को भी घायल कर दिया।अमीन से मारपीट करने व बुलडोजर में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुस्साई भीड़ ने रोका बुलडोजर का रास्ता
जनपद रामपुर के थाना भोट अंतर्गत ग्राम बांसनगली में अदालत के आदेश पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही के लिए बुलडोजर के साथ सरकारी कारिंदे पहुंचे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
बात यहीं नहीं रुकी उत्तेजित लोगों ने सरकारी कर्मियों पर धावा बोल दिया। जिसपर अमीन अमित कुमार घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
उपजिलाधिकारी ने बतायी सारी कहानी
उपजिलाधिकारी मनीष मीना के मुताबिक बांस नंगली गांव में एक शिव मंदिर है। उसके बगल में कुछ साल पहले एक दीवार का निर्माण किया गया था। उस दीवार से दौलत राम नाम के एक व्यक्ति का रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। वह सिविल कोर्ट गए, सिविल कोर्ट से उन्होंने केस लड़ा और कैसे जीत आए। उसी के अनुपालन में कोर्ट ने अपने 2022 में अमीन को वहां भेजा था। अनुपालन में अमीन ने जब दीवार गिराई तो उस पर थोड़ा विवाद हुआ, गांव वालों ने अमीन के साथ मारपीट भी की। इसी सूचना पर हम लोग और सीओ साहब सब मौके पर पहुंचे। हम लोगों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनका आपसी विवाद सुलझाया और उनकी जमीन को नाप कर दिया। कोर्ट के आदेश का अनुपालन हो गया है और अभी सब लोग समझ गए हैं और हमने इस्पेक्टर साहब को बोल दिया है जो भी आगे की कार्रवाई है वह की जाएगी।
5 लोग गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक कल दिनांक 6 अप्रैल को अमीन अमित कुमार द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश अनुपालन में ग्राम बास नगरी थाना भोट में एक दीवार को गिराया जा रहा था। तभी गांव के कुछ लोग आ गए और उनके साथ मारपीट की इस संबंध में अमीन की तहरीर पर पुलिस द्वारा धाराओं में मुकदमा लिखा गया है और मारपीट करने वालों में से 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म
- Sambhal: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडार मिला, तीन गोदाम सील