Globaltoda.in | उबैद इक़बाल |वेबडेस्क
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली (Danish Ali ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) को पत्र लिखकर उनसे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश भर में फंसे हुए परेशान नागरिकों को केंद्र सरकार के खर्चे पर उनके घर भेजे जाने और सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से बात करने की सुविधा देने की मांग की है.
सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को भेजे अपने पत्र में कोटा में कोचिंग ले रहे छात्रों को बसें भेजकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में भिजवाने की तारीफ़ करते हुये कहा,” ऐसी ही व्यवस्था देश में अपने घरों से दूर फंसे हर नागरिक के लिए करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक के साथ ऐसे हालात में कोई भेद-भाव नहीं करना चाहिए। जब सरकार विदेश में फंसे नागरिकों को हवाई जहाज़ भेज कर वापस ला सकती है तो देश के आम नागरिकों को स्पेशल रेलगाडी या बस से घर भिजवाने की व्यवस्था भी कर देनी चाहिए।
दानिश अली ने यह भी कहा कि जिन जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नागरिक नहीं है उन जिलों के भीतर अंदरूनी आवाजाही के लिए लॉकडाउन समाप्त कर देना चाहिए। ज़िले में बाहर से आने वाले सभी नागरिकों की जांच की व्यवस्था की जानी चाहिए। कोई लक्षण न होने पर घर में ही क्वॉरंटीन किया जाना चाहिये.
गौरतलब है इससे पहले सांसद दानिश अली गृह मंत्री अमित शाह को भी इस संबंध में एक पत्र लिख चुके हैं जिसमें उन्होंने फंसे हुए नागरिकों की मदद की मांग की थी.
इसके अलावा भी दानिश अली अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा में ज़रूरत मंद लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं.