Coronavirus Update- रामपुर प्रशासन ने आज़म खान के जौहर विश्वविद्यालय का किया अधिग्रहण

0
583
Jauhar University, Rampur
जौहर यूनिवर्सिटी,रामपुर

रामपुर के जिला प्रशासन ने आज़म खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय को कोरोना से संक्रमित मरीज़ों को क्वारंटाइन करने के लिए अधिग्रहण कर लिया है।

उत्तर प्रदेश(UP) में कोरोना(Covid-19) संक्रमण से निपटने के सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए अब जिला स्तर पर प्रशासन प्राइवेट अस्पतालों के साथ साथ कॉलेजों और विश्वविद्यालों को को भी क्वारंटाइन(Quarantine) करने के लिए अधिग्रहण कर रहा है.

कोरोनावायरस(Coronavirus) से वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रामपुर(Rampur) प्रशासन ने अब आजम खान(Azam Khan) के जौहर विश्वविद्यालय(Jauhar University) को भी पूर्णतया अधिग्रहीत कर लिया है.

1 -कोरोना मरीज़ों के लिए जौहर यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण
2 -मरीज़ों के साथ साथ उनकी देख रेख करने वाले भी रहेंगे
3 -रामपुर में अभीतक 6 पॉज़िटिव केस पाए गए

आजम खान(Azam Khan) की यह जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) लगभग 450 एकड़ मे व्याप्त है, जिसमें भारी संख्या में कोरोना(Covid-19) आशंकित और संक्रमित लोगों को रखा जा सकता है.

इसीलिए अब रामपुर(Rampur) प्रशासन ने आजम खान(Azam Khan) की पूरी यूनिवर्सिटी (Jauhar University) को ही पूरी तरह अधिग्रहीत कर लिया है जिससे कि कोरोना(Covid-19) संक्रमित सभी मरीज़ों को एक जगह आबादी से दूर रखा जा सके और बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

रामपुर प्रशासन द्वारा अधिग्रहित संस्थानोनों के नाम इस प्रकार हैं-
1 -जौहर यूनिवर्सिटी 
2 -सहारा अस्पताल
3 -जौहर अस्पताल
4 -केडी डालमियांअस्पताल
5 -नोवा अस्पताल
6 -राहत अस्पताल
7 -सेवा नर्सिंग होम
8 -पब्लिक अस्पताल
9 -वीपी हेल्थ केयर अस्पताल
10 -जेआर अस्पताल
11 -नारायण अस्पताल।

अब तक रामपुर में कुल 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा उनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जौहर यूनिवर्सिटी में आशंकित और संक्रमित लोगों को क्वॉरेंटाइन और आइसोलेट किया जाएगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह (Anjney Kumar Singh) ने बताया,”हमारे यहां अभी तक 6 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जो लोग उनके कांटेक्ट में आए हैं उन सभी का सैंपल भेजा जा चुका है. इसके अलावा जो सस्पेक्ट हैं जो ऐसी जगहों से आए हैं जहां पर पॉजिटिव केस पाए गए हैं उनकी भी तलाश कर रहे हैं जिसके चलते अगर संक्रमण बढ़ता है तो उनको ऐसी जगह रखना जरूरी हो जाता है जहां वह बाकी आबादी के कांटेक्ट में ना आएं. इसलिए हमने इस प्लेस को चुना जो बाकी सब जगह से दूर है.

आन्जनेय कुमार सिंह (Anjney Kumar Singh) ने कहा,”यहां एक साथ हमें बहुत से लोगों को रखने की जगह भी मिल जा रही है और जो जरूरत हैं हम यहां पर इंस्टॉल करेंगे, अपनी तरफ से भी लगाएंगे सिक्योरिटी के लिहाज से भी काफी बेहतर है. इसलिये मुआयना करने के बाद सारी व्यवस्थाओं को यहां पर लगाएंगे और उसके बाद सभी पॉजिटिव केसेस को हम यहां शिफ्ट करेंगे। जब तक यह महामारी है और जब तक हमारे यहां के आते हैं तब तक हम चाहेंगे यह सेंट्रलाइज रहे और आबादी से दूर रहें। जब तक पॉजिटिव केस रहेंगे और इसकी आशंका या खतरा बना रहेगा तब तक के लिए हमने अधिकृत किया है।

Rampur DM Anjney Kumar observing Jauhar University for Corona Patients
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार जौहर यूनिवर्सिटी की तैयारियों का मुआयना करते हुए

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरा एरिया हमें चाहिए यहां केवल पॉजिटिव पेशेंट ही नहीं रहने हैं, क्वॉरेंटाइन किए गए एक्टिव पैसिव दोनों ही तरह के लोग यहां रहने हैं जो इनका ट्रीटमेंट करेंगे जो इनकी मॉनिटरिंग करेंगे वह उनकी सिक्योरिटी में लगे लोगों को भी यहीं रहना पड़ेगा तब तक के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार यहां पर रहना अनुमन्य है ।

आन्जनेय कुमार सिंह (Anjney Kumar Singh) ने कहा,”हमें एक साथ लगभग 30 स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। उनका चयन भी हो चुका है सारी टीम तैयार हो चुकी है और जिस जिस तरीके का जो प्रोटोकॉल शासन की तरफ से मिला है उसके हिसाब से हमने सारी तैयारी कर ली है. किसी भी तरह की यहां कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, यह पूरा एरिया सील रहेगा इसके चारों तरफ प्रॉपर सिक्योरिटी सैनिटाइजेशन जो हमारे काम है उसको हम पूरा करेंगे। अभी तक हमारे पास 6 पॉजिटिव किए थे और उनके कांटेक्ट में आए लगभग 50 लोगों का हमने सैंपल भेजा है. इसके अलावा जो अब लोग आएंगे प्रोटोकॉल के हिसाब से उनकी जांच कराएंगे।