48 घण्टे में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ़्तार

0
224
48 घण्टे में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़
48 घण्टे में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़

मुठबेड़ में गोली लगने से घायल होने पर 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी है, एसपी भी कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर

जनपद सम्भल(Sambhal) में 48 घंटे के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ (Encounter) के दौरान एक 25000 के इनामी बदमाश को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी सम्भल(Sambhal) जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं तो सम्भल पुलिस(Police) भी बदमाशों के बुलंद हौसलों को पस्त करने के लिए डटकर मुकाबला कर रही है।

जहां सम्भल जिले में 48 घंटे के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 25 हजार का दूसरा इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है।

दरअसल चंदौसी कोतवाली इलाके के पतरौआ चौराहे के पास चंदौसी कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उधर से जा रहे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक सवारों ने पुलिस को देखते ही बाइक दौड़ानी शुरू कर दी।

कोतवाली पुलिस को बदमाशों के शक होने पर उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर बदमाशों का पीछा शुरू किया। तभी कुछ ही दूरी पर जाकर बदमाश खेतों में जाकर घुस गए।

पुलिस ने खेत की घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारते हुए मुकाबला शुरू किया तो बदमाशों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

[quads id=1]

इसी बीच कई थानों की पुलिस बल के साथ एसपी यमुना प्रसाद और सीओ मौके पर पहुंचे तो आगे कदम बढ़ाकर जमकर मुकाबला किया। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही रोहित भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस ने घायल हालत में बदमाश और घायल सिपाही को ले जाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस दौरान दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद एसपी यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ आसपास के इलाके को घेरकर फरार बदमाश की तलाश में कॉबिंग की।

एसपी यमुना प्रसाद ने ग्लोबलटुडे को बताया,” वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश नसीम को गिरफ्तार किया गया है जो कि सम्भल के नखासा थाना से वांछित था। घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है जबकि फरार बदमाश की तलाश में इलाके भर में कॉबिंग की जा रही है।