एनडीएमसी के सुझाव मांगने के बाद लोगों के 300 से ज़्यादा ओपिनियन सामने आए, जिनमें अधिकतर सुझाव मस्जिद को हटाने के विरोध में हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियन जोन में बनी सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव के विरोध में सांसद कुँवर दानिश अली ने भी पत्र लिखा है। हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी के चेयरमैन को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि तकनीक के युग में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जा सकते हैं, और इसके लिए मस्जिद को हटाना अंतिम विकल्प नहीं है। यह पत्र उस प्रस्ताव के बाद आया है, जिसमें लुटियन क्षेत्र के इस अति महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रास्ते के बीच बनी मस्जिद को हटाने के संदर्भ में लोगों से राय मांगी गई है।
सांसद दानिश अली(Danish Ali) ने कहा है कि हेरिटेज कमेटी का उद्देश्य एतिहासिक इमारतों के संरक्षण का है, और मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव से उसके गठन का मूल उद्देश्य प्रभावित होता है।
दरअसल दिल्ली के लुटियन जोन में स्थित सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने लोगों से सुझाव मांगा है। एनडीएमसी ने रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके तहत लोगों को 1 जनवरी तक अपने सुझाव पेश करने हैं।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित