एनडीएमसी के सुझाव मांगने के बाद लोगों के 300 से ज़्यादा ओपिनियन सामने आए, जिनमें अधिकतर सुझाव मस्जिद को हटाने के विरोध में हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियन जोन में बनी सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव के विरोध में सांसद कुँवर दानिश अली ने भी पत्र लिखा है। हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी के चेयरमैन को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि तकनीक के युग में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जा सकते हैं, और इसके लिए मस्जिद को हटाना अंतिम विकल्प नहीं है। यह पत्र उस प्रस्ताव के बाद आया है, जिसमें लुटियन क्षेत्र के इस अति महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रास्ते के बीच बनी मस्जिद को हटाने के संदर्भ में लोगों से राय मांगी गई है।
सांसद दानिश अली(Danish Ali) ने कहा है कि हेरिटेज कमेटी का उद्देश्य एतिहासिक इमारतों के संरक्षण का है, और मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव से उसके गठन का मूल उद्देश्य प्रभावित होता है।
दरअसल दिल्ली के लुटियन जोन में स्थित सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने लोगों से सुझाव मांगा है। एनडीएमसी ने रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके तहत लोगों को 1 जनवरी तक अपने सुझाव पेश करने हैं।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक