नई दिल्ली, 13 मार्च: आज दिनांक 13 मार्च को डी डी ए मार्किट जी टी बी एनक्लेव, दिल्ली 93 में एक होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जी टी बी एनक्लेव प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन मुकेश गोस्वामी अध्यक्ष कांति पण्डित उपाध्यक्ष सुशील शुक्ला महासचिव सुन्दर शर्मा सचिव दिनेश अरोड़ा सहसचिव गौरव मावी कोषाध्यक्ष मनोज सचदेवा एवम सभी सदस्य मौजूद रहे। साथ ही इस अवसर पर आर डब्लू ए के अध्यक्ष श्री महेंद्र शर्मा जी व्यापार मंडल से श्री विष्णु पण्डित एडवोकेट महेश त्यागी एवम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मार्किट एसोसिएशन के चेयरमैन अरविन्द जैन के साथ ही मोहित शर्मा विक्रम रावत भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री महेंद्र शर्मा श्री रामसंजीवन शुक्ला एसोसिएशन के चेयरमैन श्री मुकेश पण्डित एवम श्री महेश त्यागी एडवोकेट ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया और होली के त्यौहार के साथ ही सामाजिक समरसता से सम्बंधित अपने अपने विचार भी रखे।
कार्यक्रम का मंच संचालन रोमी भाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दरम्यान डी जे पर सभी लोग जमकर थिरके कार्यक्रम के उपरांत एसोसिएशन द्वारा सभी को जलपान करवाया गया