नई दिल्ली: दिल्ली की ग़ालिब अकादमी में सदाए दिल किताब का विमोचन हुआ। वरिष्ठ पत्रकार डॉ यामीन अंसारी द्वारा लिखी सदाए दिल का विमोचन मशहूर पत्रकार व लेखक शाहिद सिद्दीकी ने किया।
इस मौके पर देश के जाने माने पत्रकार, लेखक शामिल हुए।
शाहिद सिद्दीकी ने किताब का विमोचन करते हुए कहा कि यह किताब यामीन अंसारी ने ऐसे समय में लिखी है जब पत्रकार और लेखक सच बोलने से डर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम सिर्फ सत्ता से सवाल करना ही नहीं बल्कि जनता से भी सवाल करना होता है जो कि और भी ज़्यादा मुश्किल है।
नफ़रत भरी टीवी चर्चाओं में भाग लेने का क्या मतलब?- डॉ यामीन अंसारी
कार्यक्रम में प्रो इब्ने कमल, प्रो अख्तरुल वासी, सुहैल अंजुम(VOA), शकील शम्सी,अब्दुल वदूद साजिद, सिराज नक़वी, डॉ शफी अय्यूब,डॉ अभी कुमार, मतीन अमरोहवी, शफीकुल हसन, अशरफ बस्तवी(एशिया टाइम्स), जमशेद इक़बाल(आजतक) आदि ने हिस्सा लिया।
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई