निजामुद्दीन की ग़ालिब अकादमी में डॉ. यामीन अंसारी की ‘सदाए दिल’ किताब का विमोचन

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली की ग़ालिब अकादमी में सदाए दिल किताब का विमोचन हुआ। वरिष्ठ पत्रकार डॉ यामीन अंसारी द्वारा लिखी सदाए दिल का विमोचन मशहूर पत्रकार व लेखक शाहिद सिद्दीकी ने किया।

इस मौके पर देश के जाने माने पत्रकार, लेखक शामिल हुए।

शाहिद सिद्दीकी ने किताब का विमोचन करते हुए कहा कि यह किताब यामीन अंसारी ने ऐसे समय में लिखी है जब पत्रकार और लेखक सच बोलने से डर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम सिर्फ सत्ता से सवाल करना ही नहीं बल्कि जनता से भी सवाल करना होता है जो कि और भी ज़्यादा मुश्किल है।

नफ़रत भरी टीवी चर्चाओं में भाग लेने का क्या मतलब?- डॉ यामीन अंसारी

कार्यक्रम में प्रो इब्ने कमल, प्रो अख्तरुल वासी, सुहैल अंजुम(VOA), शकील शम्सी,अब्दुल वदूद साजिद, सिराज नक़वी, डॉ शफी अय्यूब,डॉ अभी कुमार, मतीन अमरोहवी, शफीकुल हसन, अशरफ बस्तवी(एशिया टाइम्स), जमशेद इक़बाल(आजतक) आदि ने हिस्सा लिया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...