भारत के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह(Milkha Singh) का शुक्रवार को चंडीगढ़ के अस्पताल में निधन हो गया है। वे पिछले कई रोज़ से कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनकी तबियत ज़्यादा ख़राब हो गयी थी। 91 साल के मिल्खा सिंह को तीन जीने को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था, जहां जुमे की शाम उनकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई और काफ़ी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। मिल्खा सिंह ने 11:30 बजे अपनी आखिरी सांस ली।
मिल्खा सिंह 13 जून तक आईसीयू में भर्ती रहे और इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण को हरा दिया ता लेकिन 13 जून को कोविड टेस्ट में निगेटिव होने के बाद कोविड संबंधी मुश्किलों के चलते उन्हें फिर से आईसीयू में दाख़िल कराना पड़ा और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्रों की टीम उन्हें बचा नहीं सकी.
पांच दिन पहले मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का निधन भी कोरोना संक्रमण से हो गया था
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन