हिमाचल प्रदेश में लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया) द्वारा निःशुल्क शुगर एवम ब्ल्डप्रेशर जाँच शिविर का आयोजन

Date:

राजधानी दिल्ली के बाद अब देश के अन्य शहरों में भी लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया) द्वारा निःशुल्क शुगर एवम ब्ल्डप्रेशर जाँच शिविर का आयोजन किया जाने लगा है।

इस बार यह लोटसइमेज हेल्थकेयर(इंडिया) द्वारा निःशुल्क शुगर एवम ब्ल्डप्रेशर जाँच शिविर का आयोजन ग्राम अम्बोटा परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया हिमाचल प्रदेश में किया गया।

शिविर के शुभारंभ से पूर्व लॉट्सइमेज हेल्थकेयर (इण्डिया) के प्रमुख श्री अरविन्द जैन(Arvind Jain) जी के स्वर्गीय पिताजी श्री पूरन चन्द जी के जन्मदिन पर उपस्थित जनसमूह द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

होम्योपैथिक ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी, दिल्ली की जनरल बॉडी मीटिंग निर्माण विहार में हुई

तत्प्श्चात लोटसइमेज हेल्थकेयर (इण्डिया) द्वारा हर महीने के प्रथम रविवार को आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क शिविर की श्रंखला में आज दिनाँक 2 जनवरी 2022 को निशुल्क शिविर का आयोजन (ग्राम अम्बोटा)परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया हिमाचल प्रदेश में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगो की जाँच की गई।

सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री अरविन्द जैन ने होम्योपैथिक से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाने के लिए 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आइडियल होम्योपैथिक एसोसिएशन नाम की संस्था का गठन किया है जिसका उद्देश्य होम्योपैथी से जुड़े लोगों को एक साथ जोड़ना और होम्योपैथी का प्रचार प्रसार करना है।

आइडियल होम्योपैथिक एसोसिएशन से सम्पूर्ण भारत के होम्योपैथिक दवाई निर्माता, मार्केटिंग पर्सनल्स,डीलर्स और होम्योपैथिक डॉक्टर्स तेजी से जुड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

यौन शोषण मामले में एसआईटी ने रेवन्ना, प्रज्वल को नोटिस जारी किया

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनता दल-सेक्युलर विधायक एचडी...

फिलिस्तीनी गुट हमास और फतह की चीन में अहम बैठक, मतभेद खत्म करने का संकल्प

संभावित सुलह पर चर्चा के लिए युद्धरत फिलिस्तीनी गुट...