उतराखंड के उधमसिंघ नगर, नैनीताल, हल्द्वानी, काठगोदाम, पिथौरागढ़, रानीखेत, पौड़ी, लैंसडाउन और चमोली आदि इलाक़ों में भी बीते तीन दिन से लगातार तेज़ बारिश हो रही है। पूरे राज्य में बारिश एवं भूस्खलन के बाद करीब 2 दर्जन लोग लापता हैं।
देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हो रही लगातार तेज़ बारिश के क़हर से यहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में अभी तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि दी जाने की घोषणा की गई है।
उतराखंड के नैनीताल, हल्द्वानी, काठगोदाम, रानीखेत, पौड़ी, लैंसडाउन, चमोली आदि क्षेत्रों में भी बीते तीन दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है। काठगोदाम में तो तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक की पटरी भी उखड़ गई। रेलवे ट्रैक की पटरी बह कर नदी किनारे पहुंच गई है। राज्य में बारिश एवं भूस्खलन के बाद करीब 2 दर्जन लोग लापता हैं।
- संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान चुराया हुआ, योगी से लिया: इकबाल महमूद
- AMU Holi: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार परिसर में मनाई गई होली
- दिल्ली: होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन
- बलूचिस्तान के कच्छी जिले में निर्माणाधीन बांध पर अज्ञात लोगों का हमला, 7 मजदूरों का अपहरण किया
- उत्तर प्रदेश: संभल के बाद अब बरेली में भी नमाज का समय दोपहर 2:30 बजे किया गया
- गाजा पर पलटे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब कही यह बात