रामपुर पहुंचे कांग्रेस नेता और चुनाव पर्यवेक्षक राशिद अल्वी एक निजी होटल में कार्यक्रम में पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राशिद अल्वी का ज़ोरदार स्वागत किया। वहीं टिकट की मारामाी को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। आखिरकार राशिद अल्वी को मंच पर आना पड़ा और कहा मैं यहां टिकट तय करने नहीं आया हूं। अगर आप ऐसे ही शोर मचाते रहोगे तो मैं वापिस चला जाऊंगा। तब कहीं जाकर टिकट के दावेदार शांत हुए। इस बीच राशिद अल्वी ने मोदी, मुलायम, मायावती और सपा पर भी तंज़ किया।
ग्लोबलटुडे न्यूज़/रामपुर[सऊद खान]: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी आज,21 फरवरी को रामपुर पहुंचे। उन्होंने यहाँ जैनिथ होटल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी। जैसे ही मीटिंग शुरू हुई, कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी शुरू कर दी और आपस में ही झगड़ पड़े। सब लोग अपने-अपने प्रत्याशी के टिकट के दावे को लेकर नारेबाज़ी कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को आपस में झगड़ता देख पूरे हॉल में हंगामा हो गया और चीख पुकार मच गई। हंगामा ज़्यादा बढ़ता देख कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने माइक संभाला और कहा मैं यहां टिकट बांटने नहीं आया हूं। मैं यहां आप लोगों से मिलने आया हूं। आप लोगों की समस्याएं जानने आया हूं। अगर ऐसे हंगामा किया तो मैं यहां से चला जाऊंगा। तब कहीं जाकर टिकट के दावेदार शांत हुए।
राशिद अल्वी ने मंच से कार्यकर्ताओं से कहा कि देश हिन्दू-मुस्लिमों को लड़ाने वाले हाथों में है। यह लोग देश को तबाह व बर्बाद कर देना चाहते हैं। हम मायावती और सपा से समझौता भी चाहते थे। क्यों नही आ रहे हमारे साथ, क्यों अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं? कहा सरकार या भाजपा या फिर कांग्रेस की बनेगी। यह लोग बीच में क्यों खड़े हैं।
मोदी का पक्ष लेने के चलते मुलायम सिंह पर भी अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया। खुद किले में रहने वाले और उनकी मां कोठरी में रहने की बात फख्र की नहीं बल्कि शर्म की बात है। जो अपनी मां का नहीं हुआ वह किसी का नहीं हो सकता। मीटिंग में रशीद अल्वी,नूर बानो,मामून शाह और कांग्रेस के कारकर्ता मौजूद थे।