बसपा एमपी दानिश अली ने लॉकडाउन के बीच अमरोहा में हालत का लिया जायज़ा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बात

0
263
Danish Ali MP
दानिश अली ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने सांसदीय क्षेत्र का दौरा किया

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | अमरोहा

अमरोहा-गढ़ सांसद कुंवर दानिश अली ने ख़ुद लॉकडाउन का पालन करते हुए गाड़ी ड्राइव कर अमरोहा, जोया, नौगांव और गढ़मुक्तेश्वर का दौरा किया और हालातों को जायज़ा लिया

UP Coronavirus: कोरोना(Covid-19) के संवेदनशील क्षेत्रों में से एक अमरोहा(Amroha) कोरोना सहित विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपेक्षा झेल रहा है. ऐसे में अमरोहा-गढ़ सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) ने ख़ुद लॉकडाउन का पालन करते हुए गाड़ी ड्राइव कर अमरोहा, जोया, नौगांव और गढ़मुक्तेश्वर का दौरा किया और हालातों को जायज़ा लिया।

यहां पहुंचकर दानिश अली(Kunwar Danish Ali) ने स्वास्थ्य कर्मियों, सीएमओ और ज़िला अधिकारी से कोरोना के मामले पर बात की.

पीएम फंसे हुए नागरिकों को उनके घर पहुंचाने के काम को प्राथमिकता दें- BSP सांसद दानिश अली

दानिश अली ने स्वास्थ्य कर्मियों, सीएमओ और ज़िला अधिकारीऔर को ज़रूरी निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके हैं उन्हें उनके घर भेज दिया जाये।

हाई कैपेसिटी के ट्रांसफार्मर लगवाएं जाने की मांग

दानिश अली(Danish Ali) ने कहा कि क्षेत्र से लगातार शिकायत आ रही थी कि बिजली की आपूर्ति अनियमित है, एक-एक दो-दो घंटे के लिए बीच में लाइट की सप्लाई है जिससे न तो आम जनता का और न किसानों का कोई काम हो पाता है. लॉकडाउन(Lockdown) में लोग घरों में हैं और गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से इलाक़ों में बिजली की डिमांड ज़्यादा है लेकिन वहां ट्रांसफर्मर कम कैपेसिटी के हैं. सांसद दानिश अली ने क्षेत्र में हाई कैपेसिटी के ट्रांसफार्मर लगवाएं जाने की मांग की।

रमज़ान का महीना शुरू होने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से बिजली समस्या पर बात

रमज़ान का महीना भी शुरू होने वाला है ऐसे में बिजली की समस्या को सुधारना बहुत ज़रूरी है। दानिश अली(Danish Ali) ने इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बात करके उनको सारे पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने ने दानिश अली को आश्वासन दिया कि भविष्य में इन सब समस्याओं का जल्दी निपटारा कर दिया जायेगा।

इसके अलावा दानिश अली(Danish Ali) ने क्षेत्र के गरीब और मजदूर वर्ग के लिए चलाई जा रही रसोई का निरीक्षण भी किया और वॉलंटियर की बेहतरीन काम करने के लिए पीठ थपथपाई।

गौरतलब है कि लॉकडाउन में रसोई घर के ज़रिये अमरोहा में खाने के पैकेट्स ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं लेकिन दानिश अली को शिकायत मिली थी कि जिनके राशन कार्ड हैं सिर्फ उन्हीं को राशन दिया जा रहा है. इसके लिए दानिश अली(Danish Ali) ने ज़िले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी भूखा न रहे और हर ज़रूरतमंद को उचित राशन समय पर मिले।