Jorden: सेना ने कोरोना की वजह से बदतरीन हालात बताने पर न्यूज़ चैनल के मालिक को ही गिरफ़्तार कर लिया

0
185
सेना ने कोरोना की वजह से बदतरीन हालात बताने पर न्यूज़ चैनल के मालिक को ही गिरफ़्तार कर लिया
सेना ने कोरोना की वजह से बदतरीन हालात बताने पर न्यूज़ चैनल के मालिक को ही गिरफ़्तार कर लिया

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | वेबडेस्क

जॉर्डन में सेना ने कोरोना के चलते मुल्क में बदतरीन हालात दिखाने के लिए एक न्यूज़ चैनल के मालिक और प्रोग्राम पेश करने वाले पत्रकार को गिरफ़्तार कर लिया।

अरब समाचार एजेंसी अल-जज़ीरा(Al-Jazeera) के मुताबिक़, जॉर्डन(Jorden) के स्थानीय समाचार चैनल ‘रोया’ ने देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) के चलते पैदा होने वाली परेशानियों को लेकर एक कार्यक्रम बनाया था जिसमें बेरोजगारों होने वाले लोगों की शिकायतें भी शामिल थीं. इसके अलावा मुल्क में खाने की कमी के साथ देश में होने वाली और परेशानियों को भी इस कार्यक्रम उजागर किया गया था.

लॉकडाउन के चलते देश में बेरोज़गारी के बढ़ने और मुल्क में हालात बिगड़ने को लेकर किये कार्यक्रम के बाद सेना ने यह कार्यवाही की.

टीवी की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया जिसमें न्यूज़ डायरेक्टर और टीवी के मालिक की गिरफ़्तारी की पुष्टि की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक़, गिरफ़्तार किये जाने वाले न्यूज़ डायरेक्टर खुद इस कार्यक्रम के मेज़बान थे और उनका यह टॉक शो, जॉर्डन के मशहूर कार्यक्रमों में गिना जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, अधिकारियों ने न्यूज़ डायरेक्टर को 14 दिनों की हिरासत में लेने का आदेश दिया है।

बतादें कि जॉर्डन की सरकार ने पिछले महीने मुल्क में कोरोना वायरस के कारण देश भर में आपातकाल लगा दिया था, जबकि सरकार ने कुछ दिनों पहले पूरे मुल्क को 48 घंटे के लिए लॉक डाउन किया था, जिसके दौरान बाहर निकलने वालों की गिरफ्तारी और और उनको एक साल क़ैद की सज़ा के भी आदेश जारी किये गए थे.

जॉर्डन में अबतक कोरोना वायरस के 372 केस सामने आ चुके जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है.