Lockdown 3.0: केस्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बनाया वीडियो ‘जीत जाएगा इंडिया’

0
964

Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली

यूपी के जनपद बरेली(Bareilly) में केस्ट्रल पब्लिक स्कूल(KESTREL PUBLIC SCHOOL) के क्लास 7 और 8 के छात्रों ने कोरोना(Covid-19) संकट के चलते एक वीडियो बनाया है जो बहुत पसंद किया जा रहा है.

केस्ट्रल पब्लिक स्कूल(KESTREL PUBLIC SCHOOL) की डायरेक्टर चितवन भटनागर(CHITWAN BHATNAGAR) ने वीडियो रिलीज़ करते हुए कहा,” हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि केस्ट्रल पब्लिक स्कूल, बरेली के अध्यापकगण और विद्यार्थी लॉकडाउन का पालन करते हुए पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधियों में भी ऑनलाइन माध्यम से योग्यता दिखा रहे है।

[quads id=1]

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में भी हम अपने छात्रों का नुकसान नहीं होने दे रहे और हमारे छात्र पढ़ाई के साथ साथ देश में कोरोना संकट से बचने के तरीके भी लोगों को बता रहे हैं.

स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने इन छात्रों की इन गतिविधियों की बहुत सराहना की।