Globaltoday.in | मोहम्मद रामिश| अलीगढ़
कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) के पहले चरण के बाद लोग तमाम अफवाहो को लेकर असमंजस में हैं। जिसके बाद कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए अलीगढ़ (Aligarh) ज़िले में ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज सबसे पहले टीकाकरण करवा कर वैक्सीन से जुड़ी सभी अफवाहों को दूर किया।
इसके साथ ही पूरे ज़िले से स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सिनेशन ज़िला अस्पताल में करवाया गया।
वहीं मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज द्वितीय चरण में उन्होंने पहले वैक्सिनेशन करवाया है और अपने पूरी तरह से फिट होने की बात कही।
इसके साथ ही सभी को कोविड वैक्सिनेशन के बारे में जागरूक किया और वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया।
वहीं बेवा सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है और वह पूरी तरह से ठीक है।
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ग्रीन कार्ड धारकों के लिए भी चेतावनी दी
- ट्रंप से है उन्हें नफरत: दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को अमेरिका ने किया निष्कासित
- रामपुर: भाजपा नेत्री के बेटे और दोस्तों ने की छेड़खानी, होली पर युवती को परेशान किया, भाई को पीटा; तीनों आरोपियों पर केस दर्ज
- पश्चिम बंगाल: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित
- ट्रम्प प्रशासन ने फिलिस्तीनी कोलंबिया विश्वविद्यालय की छात्रा लीक़ा को गिरफ्तार किया
- मुंबई: होली के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, 1.79 करोड़ के 17,495 चालान जारी