Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से 19 मार्च को घर से अपहरण कर ले गए बच्चे का शव शनिवार को रामपुर के पीपलीवन में मिला है.
मासूम युवराज को उसके घर के आंगन से कुछ लोग बुला कर ले गए थे और उसको वापस लौटाने की एवज़ में अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 8 लाख की फिरौती की मांग की। इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर ही युवराज का शव बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस अभी और इन्वेस्टिगेट कर रही है बहरहाल पूरा मामला फिरौती को लेकर था जिसके ना मिलने पर अपराधियों ने मासूम युवराज की हत्या कर दी।
मासूम मृतक युवराज के चाचा सुभाष ने बताया घटना कारित करने वाला राजीव भी रिश्तेदार लगता है और पड़ोस का ही रहने वाला है. आरोपी पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.
घटना के दिन राजीव युवराज के घर आता है और इशारा करके उसे ले जाता है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. फुटेज में पाया गया है कि राजीव बच्चे को स्प्लेंडर बाइक पर बैठाकर ले जाता हैं.आरोपी के साथ उसका दूसरा सहयोगी बनवारी भी था। दोनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर ले जाते हैं और फिरौती के लिए बच्चे के घर कॉल आता है और बच्चे से बात कराई जाती है जिसने बच्चा खुद को एक अंकल के साथ बताता है।
घरवालों से बच्चे की सलामती के लिए 8 लाख की फिरौती की मांग की जाती है कॉल बच्चे की मां के फोन पर की जाती है जिस पर परिजनों ने पैसा देने को कह दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशानदेही पर शनिवार को रामपुर के पीपली वन से बच्चे की डेड बॉडी बरामद की जा चुकी है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘संभल कोतवाली ने एक बच्चे के अपहरण का मुकदमा लिखा गया था संभल पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिससे पता चला कि वह बच्चे को लेकर रामपुर आए थे और थाना मिलक खानम क्षेत्र के पीपली वन में उसका शव है. उसकी निशानदेही पर शव बरामद हो गया है क्योंकि शव जनपद रामपुर में बरामद हुआ है उस नाते उसका पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वीडियोग्राफी कराई जा रही है, पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई संभल पुलिस द्वारा की जाएगी। डिटेल एफ आई आर. जो लिखी गई है वह इसी विषय से संबंधित है कि उसके लिए फिरौती भी मांगी गई थी क्योंकि मामला संभल पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है उस नाते तह तक की जानकारी उनके स्तर से ही प्राप्त हो सकती है।