प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के सभी राजनैतिक विरोधी आज़म खान के विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ताज़ा हमला बोला है रामपुर नवाब परिवार के नवाब काजिम अली खान ने जो आजम खान पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
क्या कहा नावेद मियां ने
नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा,”देखिए ऐसा है कि यह बात तो किसी से छुपी हुई नहीं है कि आजम ने और उसकी जोहर यूनिवर्सिटी ने और जितने भी उसके कार्यकरता है उन्होंने हर गैर कानूनी काम किया है, लेकिन क्योंकि उस समय उनकी सरकार थी उनकी हुकूमत थी तो उन पर कोई उंगली उठा नहीं पाया ,उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई. लेकिन 2017 से जब से सरकार का परिवर्तन हुआ नए मुख्यमंत्री बने तो यह कार्यवाही तब शुरू हुई है और जैसे कहते हैं कि दुनिया गोल है, जो जैसा करता है वैसा भरता है तो जो भी गैरकानूनी काम किए गए हैं और खास तौर पर जो पब्लिक का पैसा लूटा है चाहे उसमें मशीन है, यह भी पब्लिक का पैसा है और ऐसी कई योजनाएं थी जिसमें गलत तरीके से गैर कानूनी तरीके से पैसा हड़पा गया, यह सारी चीजें सामने आई हैं और ताज्जुब की तो यह बात है यह जितने राज हैं यह आजम के अपने लोग ही जानते हैं, मैं या आप हमें पता नहीं है यूनिवर्सिटी के अंदर क्या हुआ क्या नहीं हुआ, तो जो भी पोल खुल रही है जो भी सारे राज खुल रहे हैं वह उनके अपने लोगों के जरिए खुल रहे हैं क्योंकि उन्हीं के माध्यम से उन्हीं के जरिए यह सारा गैरकानूनी काम हुआ था और यह बहुत अच्छी बात है, मैं तो खासतौर पर मुख्यमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इसमें दिलचस्पी ली उन्होंने इस चीज में ध्यान दिया और कानून सबके लिए बराबर है चाहे मैं हूं या आप हों, चाहे कोई मंत्री हो, पूर्व मुख्यमंत्री हो सबके लिए बराबर है तो कानून के सामने तो हर इंसाफ मिलता है, मुझे इस चीज की खुशी है कि अब चाहे देर से लेकिन अब इंसाफ मिलने की हम सबको इंसाफ मिलेगा और खास तौर से काला धंधा आजम ने किया यह फर्जी कंपनियों को जो पांच कंपनियां हैं फर्जी कंपनियों को लेकर जो भी इसमें ट्रांजैक्शन हुए इललीगल ट्रांजैक्शन, हवाला के ट्रांजैक्शन वह सारे खुल जाएंगे। ईडी के अधिकारी आए उनका एक क्रम है काम करने का उन्होंने सारा इसका संज्ञान लिया और अगर यह झूठ होता तो जो फर्जी कंपनियों के मालिक हैं यह भागे हुए क्यों है, फरार क्यों है इससे साबित होता है कि इन्होंने धांधली बाजी की है हवाला का काम किया है।
अखिलेश यादव पर निशाना
नवाब काजिम अली खां ने कहा,”समाजवादी पार्टी अखिलेश मुसलमान, मुसलमान का राग गाते रहते हैं। 2017 में जब से भाजपा सरकार आई 2017 में आज तक रामपुर में नहीं पूरे रामपुर जिले में न एक मस्जिद टूटी, न एक कब्रिस्तान खुदा, न एक मदरसा तोड़ा गया ना किसी मुसलमान का घर तोड़ा गया, ना किसी मुसलमान की जमीन छीनी गई कुछ नहीं हुआ, इसके गवाह तो आप लोग भी हैं और 2017 से पहले इसी आज़म ने इन्ही मुसलमानों का बेड़ा ग़र्क किया, हर तरह से मुसलमान को नुकसान पहुंचाया और अखिलेश ने उसका साथ दिया। तो मुसलमानों के हमदर्द अखिलेश नहीं हैं मौजूदा मुख्यमंत्री हैं।
नावेद मियां ने कहा कि आज़म खान के जुर्म में जितने भी हर गैर कानूनी काम किए हैं हाथ तो सर पर अखिलेश का ही रखा हुआ था आजम के, उसने करवाए, इसने किये, ये भी उतने ही शामिल है उसके गलत कामों में।
जोहर यूनिवर्सिटी से बरामदगी
कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी से बरामदगी पर कहा,” क्या पता इसमें और क्या ऐसी चीजें, ऐसे सुराग मिलेंगे जिसका अंदाजा आपको और हमें नहीं है. अभी जहां तक मदरसा आलिया की बात है जब आजम खान ने मदरसा आलिया पर कब्जा किया जाहिर सी बात है इस मकसद से किया कि वहां का सारा जो कीमती जो प्राइसलेस मैन्युस्क्रिप्टस थीं वह सब अपने यूनिवर्सिटी ले जानी थीं, वह खुद लेना था, इसको तो मुफ्त खोरी की आदत है, हर चीज इसे मुफ्त में चाहिए।
नवाब काजिम अली खान ने कहा,”अभी चुनाव गुजरा है उसमें नूपुर शर्मा के ऊपर जो भी सामने जो चीजें आई कितना मुसलमानों को धक्का लगा लेकिन अब मुसलमानों को उससे ज्यादा धक्का लगना चाहिए जिस कुरान को जो जमीन पर पड़ी हुई थी और एक नहीं तीन चार जो हदीसें जमीन पर पड़ी हुई थीं क्यों नहीं अब इस आसन के खिलाफ वह आवाज उठाते, क्यों नहीं इसके खिलाफ अब नारे लगाते, क्यों नहीं इस पर कार्रवाई करवाते? बात तो वही है चाहे कोई उस मजहब को मानने वाला करे या उस मजहब को नहीं मानने वाला करे लेकिन सजा तो दोनों की एक ही है, उसको भी वही सजा मिलनी चाहिए, बहुत जरूरी है और धीरे-धीरे सब चीज़े आ रही हैं, अभी और देखिए इसमें क्या निकलता है।
मदरसा आलिया का फर्नीचर
नावेद मियां ने आगे कहा कि जो जो चीजें मदरसा आलिया की जो अलमारियां हैं वह इसमें सबूत है कल को प्रशासन के ऊपर कोई भी उठा सकता है कि प्रशासन ने जानबूझकर किया उन्होंने खुद जाकर वह सामान रख दिया लेकिन जब मीडिया के सामने हर चीज खुली या जो गड्ढे खुदे यूनिवर्सिटी में और उसमें से यह मशीन जो उसमें काटकर दफनाई गई थी वो जो मदरसा आलिया का और सामान निकला है वह आपके सामने निकला है तो चोर को चोर कहना चाहिए, डकैत को डकैत कहना चाहिए या नहीं।
रामपुर में आजम खान पर कार्रवाई को कुछ लोग सही मान रहे हैं तो कुछ लोगों को इसमें साजिश दिखाई दे रही है, इसको लेकर नवाब काजिम अली खान ने कहा जो ऐसा कह रहे हैं वह अंधे हैं, वो ऐसे लोग कह रहे हैं जिन्होंने पैसा कमाया है पर्चियां ले लेकर, जिनके दिमाग में अभी भी यह है कि शायद सरकार बदल जाए, शायद आजम फिर मंत्री बन जाए, शायद हमें पर्ची फिर मिल जाए, अभी भी उन लोगों का दिमाग खराब हुआ हुआ है और अब तो सबके दिमाग ठिकाने लगने वाले हैं जिनका थोड़ा भी हाथ इसके गैर कानूनी काम में था सबको सजा मिलेगी।
रामपुर पुलिस द्वारा आजम खान की जौहर अली यूनिवर्सिटी में तलाशी के लिए कोर्ट से सर्च वारंट मांगा गया है इसको लेकर नवाब काजिम अली खान ने कहा,”अब उन्होंने अदालत से मांग करी है, उन्हें परमिशन मिलनी चाहिए, इन्वेस्टिगेशन करने की तो जाहिर सी बात है उनके संज्ञान में हैं, चीजें जो हैं मैं आपको बता दूं रामपुर क्लब की पुरानी तस्वीरें देखें दो शेर लगे हुए थे ज़ीने के पास वह शेर यूनिवर्सिटी कैसे पहुंचे, उन्होंने कहा मलवा क्या होता है जो दीवारे टूटी होती हैं, जो पत्थर टूटे हुए होते हैं, जो मिट्टी पड़ी हुई होती हैं, जो सरिया है टूटा हुआ, मुड़ा हुआ, जंग लगा हुआ यह चीजें मलवा होती हैं पूरे के पूरे स्टैचू मलवा थोड़े ही होगा? वह स्टैचू इसने चोरी किए हैं और अपनी यूनिवर्सिटी में लगाए हैं।
जो जमीन के ऊपर नहीं निकलेगा वह जमीन के नीचे निकलेगा
नवाब काजिम अली खान ने कहा,”रामपुर के किले में जितने खंभे थे लाइटों के सब इसके शादी घर( प्राइवेट प्रॉपर्टी) में लगे हुए हैं, उसकी भी इन्वेस्टिगेशन होनी चाहिए। मैं तो उसके लिए भी शिकायत करूंगा। जितने खंभे उस जमाने में जब किला बना था 1903 में, और वह छोड़िए जिसने डिजाइन किया था रामपुर का किला, जिसकी मूर्ति मोंटेसरी स्कूल में लगी थी वह भी तो यूनिवर्सिटी में है, वह भी निकलेगी वहां से, बिल्कुल निकलेगा सब निकलेगा जो जमीन के ऊपर नहीं निकलेगा वह जमीन के नीचे निकलेगा।
नवाब काजिम अली खान ने कहा जो किले में समान था चाहे वो बिजली के खंभे थे लाइट के, चाहे स्टेच्यू था, चाहे रामपुर क्लब के शेर यह सरकार का है यह सरकार की प्रॉपर्टी है और जो उसने किया है प्राइवेट चीज को लेना और सरकारी संपत्ति को खुर्द बुर्द करना बहुत बड़ा अंतर है उसमें यह तो और भी ज्यादा गैरकानूनी काम है, उसकी सजा तो मिलेगी बाप बेटे दोनों को और बाप बेटे नहीं जो आजम खान की पत्नी हैं वह भी उतनी ही शरीक हैं, ये तो बीमारी का चोला उनने पहन रखा है कि मुझ से चला नहीं जाता, अगर चला नहीं जाता तो इलेक्शन में मोहल्लों की मीटिंग में कैसे घूम रही थी, अदालत के लिए तो व्हीलचेयर आ जाती है, जज साहब के सामने जब पेश होना है तब व्हीलचेयर आ जाती है और वैसे हर गली मोहल्ले में वह चलती हुई नजर आएंगी, रिश्तेदारों में, शादियों में इसमें उसमें तो उससे बड़ी ढोंगी वह खुद है, सजा तो सबको मिली चाहिए।
अभी भी आंखें खोल लो…डर सिर्फ अल्लाह का होना चाहिए
नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने रामपुर की आवाम के लिए कहा,”मैं तो यही कहूंगा अभी भी आंखें खोल लो… जो पट्टी पड़ी हुई है ना अंधेपन की अब तो उतरनी चाहिए और कितने इम्तहानों में इसे फेल होना पड़ेगा पट्टी उतारने के लिए, डर सिर्फ अल्लाह का होना चाहिए, ऐसे बड़े खतरनाक जालिम और डकैतों का नहीं, जैसा ही है आजम का परिवार है सबसे बड़ा डकैत हिंदुस्तान का मैं तो कहूंगा फूलन देवी से भी बुरा है ये।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया