इज़रायली फ़ौज की फ़ायरिंग से एक और फ़िलस्तीनी शहीद

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क

फ़िलिस्तीनी क्षेत्र पर क़ब्ज़े के विरोध में इज़रायली बलों ने एक और फिलिस्तीनी व्यक्ति को शहीद कर दिया है।

विदेशी मीडिया के मुताबिक़, फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इज़रायली बलों ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी कल प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप एक फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद हो गया।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जुमे के रोज़ सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने इज़रायल के नाजायज़ क़ब्ज़े का विरोध किया, इस दौरान इज़रायली फ़ौज ने गोलीबारी की, जिसमें 28 साल के ज़करिया हमायिल की मौत हो गई।

वारदात के बाद इज़रायली सेना पर रॉकेट दाग़े गए, जिससे किसी एक इज़रायली सैनिक की मौत हो गयी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इससे पहले मंगलवार को भी इज़रायली सेना ने वेस्ट बैंक में एक ऑपरेशन में एक फ़िलिस्तीनी को शहीद कर दिया था।

ग़ौरतलब है कि ग़ज़ा पर जारी इज़रायली बर्बरता के परिणामस्वरूप, 6 बच्चों समेत 240 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए, जबकि हजारों फ़िलिस्तीनी इज़रायली बमबारी से बेघर हो गए हैं।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    वक्फ संशोधन बिल हमें मंजूर नहीं, सरकार बिल को रद्द करे: मुस्तफा हुसैन

    वक्फ संशोधन बिल खिलाफ रामपुर की आवाज़ दिल्ली तक...