Rampur News: बारिश का क़हर कहर, मकान ढहे, बिजली भी रही गुल

Date:

रामपुर में कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे खेमपुर गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है। सड़कों पर पानी भर जाने से खेमपुर-पसियापुरा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

Hind Guru
Advertisement

रामपुर: जनपद रामपुर में पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर से लेकर गाँवों तक आम जन-जीवन प्रभावित कर दिया है। शहर के ही मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया है तो वहीं गलियों में लोगों जलभराव से परेशान हैं। ग्रामीण इलाक़ों में खेतों में पानी भरने के साथ कई जर्जर मकान की दीवारें और छत ढह जाने की खबर है।

लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद की बिजली व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं।

प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ बचाव कार्य और राहत की व्यवस्था की जा रही है।

वहीं रामनगर बैराज से दो दिन में 56 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से कोसी नदी भी उफान पर है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते लालपुर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले परिवारों को मनादी कर अलर्ट किया है।

कोसी नदी के आसपास के अन्य गांवों के लोग भी बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...