रामपुर: रोडवेज़ और प्राइवेट बस की आमने-सामने से भिड़ंत, चालक सहित 3 की मौत, 49 घायल

Date:

रूट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस रॉन्ग साइड आ रही थी।

रामपुर(रिज़वान ख़ान): जनपद रामपुर में थाना मिलक नगर के हाइवे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रोडवेज़ बस और एक प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बसों में करीब 100 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 49 से ज्यादा घायल हो गए।

घायलों को ज़िला अस्पताल किया गया

सूचना पर डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ आरएस परिहार व कोतवाल धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्प्ताल भिजवाया, दोनों बसों को हाइवे से हटवाया तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। वहीं जिला अस्पताल में रेफर किए गए घायलों को देखने के लिए भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे।

DM in Hospital

60 से ज्यादा यात्री शांतिकुंज से वापस घर जा रहे थे

घायलों के अनुसार प्राइवेट बस से श्रावस्ती के 60 से ज्यादा यात्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित शांतिकुंज गए थे। सभी शांतिकुंज से वापस घर के लिए रवाना हुए थे। लखनऊ से रोडवेज़ बस रवाना हुई थी, जिसमें ज्यादातर यात्री सीतापुर के सवार थे जो दिल्ली जा रहे थे। रूट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस रॉन्ग साइड आ रही थी।

मिलक हाइवे पर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो यात्री और एक रोडवेज़ चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 49 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। 40 से ज्यादा यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि बाकी यात्रियों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार 18...

पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया

'प्रेस स्वतंत्रता के लिए ऐतिहासिक फ़ैसला' - उत्तरी आयरलैंड...

Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police

Srinagar, Dec13: Police on Friday claimed to have Unearthed...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.