शाहीन बाग- दिल्ली के दंगे और कोरोना वायरस की दहशत के चलते शाहीन बाग के धरने के 94 पूरे

Date:

Globaltoday.In|Ubaid Iqbal|New Delhi

दिल्ली दंगा और अब कोरोना वायरस की दहशत में शाहीन बाग का धरना अपने 94वें दिन में प्रवेश कर गया. अंतर इतना है कि बैठने की जगह पर करीब 100 लकड़ी की चौकियां लग गई हैं.

आयोजकों ने हर एक पर सिर्फ दो लोगों को बैठने को कहा है. ऐहतियात के तौर पर बुजर्गों ने मास्क लगाया है और बच्चों को प्रदर्शन स्थल से दूर रखने को कहा गया है.

ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 50 से ज्यादा लोगों के जुटने वाले आदेश को न मानने की बात कही है.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related