कोरोना योद्धा: फ़र्ज़ के लिये सिपाही ने स्थगित कर दी अपनी शादी,कहा आपातकाल में ड्यूटी ज़रुरी

0
278
सिपाही रवि ने अपनी शादी स्थगित की
सम्भल में ड्यूटी दे रहे सिपाही रवि ने कोरोना ड्यूटी देने के कारण अपनी शादी टाल दी

सिपाही रवि की शादी के निमत्रण कार्ड भी बंट चुके थे ,शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं…

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

देश में छाए कोरोना महामारी के संकट के बीच ड्यूटी कर रहे सिपाहियों ने आपातकाल में अपने फर्ज की खातिर शादी करने से मना कर दिया और शादी स्थगित करादी।

1-रवि ने ड्यूटी के लिये स्थगित कर दी अपनी शादी
2 -16 अप्रेल को शादी की तिथि निश्चित की हुई थी
3 -प्रभावित होकर 5 अन्य सिपाहियों ने भी टाली शादी

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) के लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मीयों ने अपनी शादियां टाल दी हैं और परिजनों के ससुराल वालों से कह दिया कि अभी नहीं पहले फ़र्ज़, फिर शादी बाद में ही करेंगे।

सम्भल(Sambhal) जिले के एक थाने में तैनात सिपाही ने कर्तव्य निष्ठा और फर्ज की अजीब मिसाल पेश की है। उन्होंने अप्रैल को संपन्न होने बाली अपनी शादी ही स्थगित कर दी है.

ग़ौरतलब है कि सिपाही रवि(Ravi) की शादी के निमत्रण कार्ड भी बंट चुके थे और शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. ख़ास बात यह है की की सिपाह जिले में तैनात 6 अन्य सिपाहियों ने भी अपनी शादी स्थगित कर दी है.

जिले के एस पी यमुना प्रसाद(Yamuna Prasad) ने कोरोना(Covid-19) से चल रही जंग में कर्तव्य निष्ठा की मिसाल पेश करने इन सभी पुलिस कर्मियों की तारीफ की है.

पुलिस महकमे में कर्तव्य निष्ठा और फर्ज की मिसाल पेश करने बाले सिपाही रवि हाथरस जिले में विसावर थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं जो कि सम्भल जनपद में गुन्नौर थाने के कार्यालय में मुंशी के पद पर तैनात हैं.

सिपाही रवि की शादी राजस्थान में भरतपुर जिले की माधुरी से तय हुई थी और 16 अप्रेल को शादी की तिथि निश्चित की हुई थी यहाँ तक कि शादी के निमत्रण कार्ड भी रिश्तेदारों को वांट दिए गए थे. रवि की शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.

लेकिन इन सभी तैयारियों के बाबजूद सिपाही रवि चौधरी ने अपनी पुलिस की ड्यूटी के फर्ज को शादी से बड़ा बताते हुए अपनी शादी स्थगित कर दी.

ख़ास बात यह है की की सिपाही रवि चौधरी की कर्तयव निष्ठा से प्रभावित होकर जिले में तैनात 5 अन्य सिपाही रजनीश ,आदित्य देव ,योगेश ,राकेश और राहुल ने भी अपनी शादी स्थगित कर दी है.

अब यह सभी सिपाही एक कर्मवीर योद्धा की तरह, अपनी फ़िक्र किए बिना पुलिस की ड्यूटी कर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं।