आज़म ख़ान की रिहाई के लिए विक्की राज ने रखा अलविदा जुमे का रोज़ा

Date:

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 2 वर्ष से अधिक समय से कई मामलों के चलते सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके समर्थक लगातार उनकी रिहाई को लेकर प्रार्थना स्थलों पर प्रार्थना कर रहे हैं।

लेकिन इन सबके बीच हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विक्की राज ने आजम खान की जल्द रिहाई को लेकर रमजान माह में अलविदा का रोजा रखा।

पहले भी रख चुके हैं रोज़ा

इससे पहले विक्की राज अपने परिवार सहित घर में बने मंदिर में भगवान की मूर्ति के साथ आजम खान की तस्वीर को रखकर आजम खान की पूजा भी कर चुके हैं। यही नहीं उनकी पत्नी नेहाराज ने आजम खान को भगवान का दर्जा भी दिया है।

विकी राज का कहना है कि वह दलित समाज से हैं और उन्होंने आज़म खान की रिहाई के लिए इसबार की ही की तरह पिछले साल की अलविदा का भी रोजा रखा था।

दुआ है आज़म खान जल्द रिहा हों

विकी ने बताया कि आजम खान साहब की रिहाई के लिए उन्होंने दुआ की है और पूरा दिन जैसे मुस्लिम समाज रोजा रखता है, भूखा प्यासा रहता है वैसे ही मैंने रोजा रखा है और अपने बहुत सारे मुस्लिम दोस्तों के साथ शाम को जैसे रोजा खोलते हैं वैसी रोजा इफ्तार करा है और अपने मालिक से अपने अल्लाह से ये दुआ मांगी है कि आजम खान साहब की जल्द रिहाई हो क्योंकि रमजान का पाक मुकद्दस महीना चल रहा है और ऐसी मान्यता है कि रमजान में रोजेदारों पर अल्लाह की नेमते बरसती है और रमजान में अलविदा का भी एक अलग ही महत्व होता है इसलिए मैंने अलविदा का दिन चुना। अलविदा को रोजा रखा है और मैं अपने मालिक से परवरदिगार से यह दुआ करता हूं कि हमारे कायद मोहतरम आली जनाब मोहम्मद आजम खान साहब जल्द से जल्द रिहाई हो, अल्लाह उन्हे सेहत याब रखे और जिस तरीके से उनका साया हम पर बना रहता था आगे भी उनकी सरपरस्ती हम पर बनी रहे। अल्लाह उनकी सारी परेशानियां दूर करे उनके परिवार की सारी परेशानियां दूर करे। बस मेरी यही दुआ है और मैं चाहता हूँ कि मुझ जैसे करोड़ लोग जो आजम खान साहब से मोहब्बत करते हैं, उनके लिए दुआएं कर रहे हैं अल्लाह उनकी ये दुआ कबूल करे और आजम खान साहब को हमारे बीच में लेकर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

प्रो. नईमा गुलरेज़ बनीं AMU की नई वाइस चांसलर

नईमा गुलरेज़ को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कुलपति...

CAA पर ‘चुप्पी’ को लेकर केरल में आलोचना झेल रही कांग्रेस ने कानून रद्द करने का वादा किया

केरल: कांग्रेस द्वारा अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करने के...