रामपु/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]: रामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूलों में मिशन साहसी नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में रामपुर के स्कूलों में क्षात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई. यह कार्यक्रम सप्ताह भर चला और इसमें विशेष तौर पर भाग लेने वाले क्षात्र व क्षात्राओं को पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम का समापन समारोह रामपुर के वाइटहॉल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें क्षात्राओं को आत्मरक्षा के गुण बताए गए साथ ही उन्हें अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख दी गई.
एबीवीपी द्वारा सप्ताह भर चलाए गए मिशन साहसी कार्यक्रम में मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद क्षात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और वह अपने को पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हुआ मानती है.