उत्तर प्रदेश के बदहाल अस्पताल, वार्डों में लगा ताला,गंभीर मरीज़ भी बेंचों पर

0
705

सयुंक्त चिकित्सालय चंदौसी में 30 बैड के वार्ड पर 6 दशक से ताला, मरीज बेंचो पर, अस्पताल सिर्फ रैफर सेंटर बनकर रह गया है।

ग्लोबलटुडे/सम्भल: उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के चंदौसी का सयुंक्त चिकित्सालय डॉक्टरों और संसाधनो की कमी से कई दशक से रैफर सेंटर बना हुआ है। हालत यह है की कई दशक पूर्व अस्पताल में बनाए गए 30 बैड के वार्ड पर पिछले 6 दशक से ताला लटका हुआ है।

राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की कोशिश,पकड़े जाने के डर से ज़ख़्मी मोरनी को छोड़कर भागे

अस्पताल में मरीजों के लिए सिर्फ 4 बैड मौजूद हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीज़ भी अस्पताल के फर्श या फिर बैंचो पर पड़े नजर आते हैं। विशेषग डाक्टरों के कक्ष भी पर अक्सर ताला लटका रहता है।

अस्पताल में टूटे हुए बेड -फ़ोटो ग्लोबलटुडे
अस्पताल में टूटे हुए बेड -फ़ोटो ग्लोबलटुडे

सपने में युवक ने देखा हुई चोरी, जागते ही 100 नंबर मिलाया,और फिर हुआ यूँ
सम्भल जनपद का चंदौसी यूपी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी का विधान सभा क्षेत्र है। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में स्वास्थ्य सेवाओं के पिछड़ा होने की बात स्वीकार करते हुए दावा किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या से सी एम योगी आदित्य नाथ योगी को अवगत कराया गया है और जल्द ही चंदौसी के सयुंक्त चिकत्सालय में डाक्टरों की कमी और अन्य समस्याओं को दूर कर लिया जायगा।
स्ट्रेचर किसी काम की नहीं -फ़ोटो ग्लोबलटुडे
स्ट्रेचर किसी काम की नहीं -फ़ोटो ग्लोबलटुडे

40 बीघा जमीन के लिए पति का कत्ल
सम्भल में डॉक्टरों और संसाधनों की कमी से जिले के सभी अस्पतालो में स्वास्थ्य सेवा बदहाल है। डाक्टरों और संसाधनों की कमी से जनपद के जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल सफ़ेद हाथी बने हुए हैं। हालात इतने बदहाल है की चंदौसी का सयुंक्त चिकत्सालय डाक्टरों और संसाधनों की कमी से कई दशक से रैफर सेंटर बना हुआ है। वर्ष 2004 में अस्पताल में 30 बैड का वार्ड और 10 विशेषग डाक्टरों की तैनाती की स्वीकृत की गई थी। 30 बैड के वार्ड की व्यवस्था के लिए बिल्डिंग बनाकर 30 बैड के वार्ड तो बना दिए गए लेकिन अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती आज तक नहीं हो सकी।

अस्पताल सिर्फ 3 डाक्टरों के सहारे है, अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती नहीं है। स्टाफ के अभाव में 30 बैड के वार्ड के गेट पर पिछले कई दशकों से ताला लटका हुआ है , अस्पताल में सिर्फ 4 बैड की ही व्यवस्था है , जिसकी बजह से गंभीर रूप से बीमार मरीज फर्श या फिर बेंच पर पड़े नजर आते है। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ संतोष यादव ने बताया की स्टाफ की कमी के चलते मरीजों के इलाज में काफी समस्याए सामने आ रही है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं होसकी है। जबकि अस्पताल में तैनात कई कर्मचारी रिटायर या ट्रांसफर हो चुके हैं, उनके स्थान पर भी नई तैनाती नहीं हुई है।

यूपी: पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़,एसपी और एएसपी के साथ मौके पर कई थानों की पुलिस भी साथ

गौरतलब है कि चंदौसी यूपी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी का विधानसभा क्षेत्र है और सयुंक्त चिकित्सालय उनके आवास से महज़ आधा किलोमीटर की दूरी पर है।
इस सन्दर्भ में जब राज्य मंत्री गुलाब देवी से जानकारी की गई तो उनका कहना है की चंदौसी सयुंक्त चिकित्सालय में डॉक्टर्स और संसाधनों की कमी उनके संज्ञान में है। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अवगत कराया गया है ,जल्द ही अस्पताल में डाक्टरों और संसाधनों की कमी को दूर करने के साथ 30 बैड के बार्ड को भी मरीजों के लिए खोल दिया जायगा।