ओवैसी की सभा में महिला ने लगाए पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे, ओवैसी ने कहा – भारत ज़िंदाबाद था और रहेगा

0
273
Amulya, Owaisi
ओवैसी की सभा में महिला ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क

सीएए-एनआरसी(CAA-NRC) के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) की रैली में गुरुवार 20 फरवरी को उस वक़्त हंगामा हो गया जब एक महिला ने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। महिला का नाम अमूल्या बताया जा रहा है। इसके बाद आयोजकों ने महिलाको मंच से नीचे उतार दिया गया।

पुलिस ने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने महिला के नारों का खंडन करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का समर्थन नहीं करते।

कौन थी महिला?

बतादें कि महिला को सेव कॉन्स्टिट्यूशन नाम की संस्था की तरफ से मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही इस महिला ने मंच से पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाना शुरू किये खुद ओवैसी समेत मंच पर मौजूद सभी लोगो ने उससे माइक छीनने की कोशिश की लेकिन महिला इसके बाद भी मंच से नारेबाजी करती रही। बाद में पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा गया।

भारत ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद रहेगा: ओवैसी

इस घटना के बाद ओवैसी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘वो महिला हमारे साथ जुड़ी हुई नहीं है। हमारे लिए भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा।

ओवैसी ने कहा यह भी कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों को इस महिला को नहीं बुलाना चाहिए था। अगर मुझे यह बात पता होती, तो मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने नहीं आता। हम लोग भारत के लिए हैं और किसी भी तरह दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन नहीं करते। हमारी पूरी मुहिम भारत को बचाने के लिए है।

विरोधियों ने भेजा महिला को ?

पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी।

मंच पर ही मौजूद जनता दल (एस) के कॉर्पोरेटर इमरान पाशा ने कहा कि महिला को किसी विरोधी समूह ने भेजा होगा। उसका नाम बोलने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं था। पुलिस को गंभीरता से मामले की जांच करनी चाहिए।