globaltoday.in
रामपुर से तस्कीन फैय्याज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) में हो रहे बाइएलेक्शन में समाजवादी(Samajwadi) पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातमा(Tanzin Fatima) का चुनाव लड़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने रामपुर में डेरा डाला हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति अध्यक्ष और पूर्व मंत्री महबूब अली(Mehboob Ali) रामपुर पहुंचे और आजम खान की पत्नी और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर तंज़ीन फातमा के लिए वोट मांगे।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>इस मौके पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों में नफरत फैला कर वोट हासिल नहीं किया जा सकेगा। इस चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी को चुनेगी। उन्होंने कहा कि रामपुर में आजम खान के नेतृत्व में पार्टी पहले ही मजबूत है हालांकि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता डरा हुआ है लेकिन वोटिंग के दिन कार्यकर्ता निकलेगा और जीत हमारी होगी।
यह भी पढ़ें:-
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई