दिल्ली(ब्यूरो रिपोर्ट)- देश की राजधानी दिल्ली में विज्ञान भवन में हुए एक कार्यक्रम में डॉ सैयद अहमद खान को उर्दू और यूनानी मेडिसिन के फील्ड में दी गई अपनी खास ख़िदमत के लिए अल्पसंख्यक आयोग ने अवार्ड से नवाज़ा। ये अवार्ड अल्पसंख्यक आयोग ने अपने सालाना जलसे के कार्यक्रम में दिया।
![दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने अपने पहले प्रोग्राम में डॉ सैयद अहमद खान को अवार्ड से नवाज़ा 1 2018 12 20 23 41 22](http://globaltoday.in/wp-content/uploads/2018/12/2018-12-20-23-41-22-300x237.jpg)
डॉ सैयद अहमद खान अभी मेरठ छावनी के यूनानी रिसर्च सेंटर में अपनी ख़िदमत अंजाम दे रहे हैं। उनको इससे पहले तक़रीबन 14 अवार्ड्स और मिले हैं। डॉ सैयद अहमद ने उर्दू और यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस को बुलंदियों पर ले जाने के लिये तहरीक चला रखी है। उनके द्वारा चलाये जा रहे उर्दू दिवस और यूनानी चिकित्सा दिवस का काम देश भर में जारी है।
अवार्ड पाकर डॉ सैयद अहमद खान ने ग्लोबलटुडे से खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि वह दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के दिये अवार्ड से खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनके किये काम को हुकूमत ने सराहा और तस्लीम किया है। यह अवार्ड पाकर लोगों में बेदारी आएगी और वो ज़्यादा से ज़्यादा काम करेंगे। अवार्ड पाने लोगों में अब्दुर रशीद अफ़ग़ान,अब बक़र सब्बाक़ और वसीम राशिद वग़ैरह थे।